बिहार बोर्ड की वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 17 फरवरी से, कोरोना गाइडलाइन का करना होगा पालन

परीक्षा प्रथम पाली 9:30 बजे सुबह से 12.45 बजे तक एवं द्वितीय पाली दोपहर 1:45 बजे से 5:00 तक होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2022 8:38 PM

पटना. कोरोना गाइडलाइन के बीच बिहार विद्यालय परीक्षा समिति 17 फरवरी से 24 फरवरी तक वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2022 का आयोजन करने जा रहा है. प्रथम पाली 9:30 बजे सुबह से 12.45 बजे तक एवं द्वितीय पाली दोपहर 1:45 बजे से 5:00 तक होगा.

यह परीक्षा पटना जिलांतर्गत 74 केंद्रों पर संचालित होगी. इसमें पटना सदर अनुमंडल में 33, पटना सिटी अनुमंडल में 13, दानापुर अनुमंडल में 10, बाढ़ अनुमंडल में 7, मसौढ़ी अनुमंडल में 5 एवं पालीगंज अनुमंडल में 6 केंद्र बनाए गये हैं.

जिला शिक्षा पदाधिकारी पटना को संपूर्ण कार्य के वरीय प्रभार का दायित्व दिया गया है. उन्हें सभी कार्य ससमय सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है. सभी अनुमंडल पदाधिकारी पटना, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पटना, सभी पुलिस उपाधीक्षक पटना उक्त अवसर पर विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे.

जिलाधिकारी द्वारा उक्त अधिकारियों को स्वयं भ्रमणशील रहकर सतत निगरानी रखने तथा विधि व्यवस्था संधारित रखने का सख्त निर्देश दिया गया है. साथ ही सभी स्कूल प्रबंधनों को सख्त निर्देश दिया गया है कि परीक्षा के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह पालन किया जाये.

Next Article

Exit mobile version