24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Board: कॉपी जांच शुरू होने से पहले इंटर के परीक्षार्थियों के पास आने लगा कॉल, पास कराने का झांसा देकर ठग रहे हैं जालसाज

Bihar Board: इंटरमीडिएट की परीक्षा पूरी होते ही ठग गिरोह की ओर से कॉल आना शुरू हो गया है. इंटर की परीक्षा दे चुके परीक्षार्थियों के कॉपियों की मूल्यांकन शुरू होने से पहले ठग गिरोह के जालसाजों ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के नाम से कॉल करना शुरू कर दिया है. बोर्ड परीक्षा में कुछ अंक से फेल होने की फर्जी सूचना दी जा रही है.

गोपालगंज: इंटरमीडिएट की परीक्षा पूरी होते ही ठग गिरोह की ओर से कॉल आना शुरू हो गया है. इंटर की परीक्षा दे चुके परीक्षार्थियों के कॉपियों की मूल्यांकन शुरू होने से पहले ठग गिरोह के जालसाजों ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के नाम से कॉल करना शुरू कर दिया है. बोर्ड परीक्षा में कुछ अंक से फेल होने की फर्जी सूचना दी जा रही है.

नंबर बढ़ा कर अच्छे रिजल्ट और फर्स्ट डिविजन दिलाने के नाम पर छात्रों और अभिभावकों से फोन कर रुपये मांगे जा रहे हैं. पैसे नहीं देने पर उन्हें फेल करने की धमकी दी जा रही है, इससे छात्र और परिजन परेशान हैं. जिनके पास कॉल आ चुके हैं उनमें सासामुसा निवासी अंकित कुमार, हजियापुर निवासी संजय कुमार तथा बरौली निवासी राजू प्रसाद शामिल हैं. इन अभिभावकों का कहना है कि मोबाइल पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के नाम से फोन आया.

फोन करने वाले ने अपना नाम रंजित कुमार वर्मा बताया. उसने कहा कि विषय (फिजिक्श) में फेल हो चुके हैं. अगर इसमें नंबर बढ़वाना है तो पांच हजार रुपये एसबीआइ, खाता संख्या- 20426314539 में भेज दीजिए. परीक्षार्थी के अभिभावक को आइएफसी नंबर भी देते हुए कदम कुंआ ब्रांच पटना बताया.

खुद को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का कर्मचारी बताने वाला शख्स ऐसे छात्रों या उसके अभिभावकों को मोबाइल नंबर 7484905438 से भी फोन कर बात करता है. फिर स्टूडेंट्स व अभिभावकों को कहता है कि छात्र पांच नंबर से फेल है. संस्कृत में कम अंक हैं. अगर अंक या फर्स्ट डिविजन लायक नंबर चाहिए, तो किसी से तीन हजार तो किसी से पांच हजार देने को कहा जा रहा.

वैसे कुछ लोगों का यह भी कहना है कि इस तरह के फर्जीवाड़े के पीछे किसी गिरोह का हाथ है. मूल्यांकन शुरू होने से पहले ठग गिरोह के जालसाजों ने ठगने का काम शुरू कर दिया है. वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी संघमित्रा वर्मा ने कहा कि इस तरह के कॉल अभिभावकों या छात्रों के पास आ रहे हैं, तो वे नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज कराये. पुलिस कार्रवाई करेगी.

मूल्यांकन कार्य में गड़बड़ी पर होगी कार्रवाई

शिक्षा प्रशासन इस बार कॉपियों की जांच पूरी सख्ती के साथ करने की तैयारी में है. प्रत्येक मूल्याकन केंद्र पर 100 से 250 के बीच परीक्षकों की संख्या अनुमानित है. केंद्र पर मूल्यांकन अवधि के लिए दंडाधिकारी के साथ पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जानी होगी.

किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश नहीं होगा. जांच के दौरान धारा 144 लागू रहेगा. गड़बड़ी करने वाले तथा कदाचार में लिप्त पाये जाने वाले दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसलिए कोई भी छात्र किसी जालसाज के बहकावें में न आए.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें