Bihar Board, BSEB Inter Exam Admit Card 2021 : बिहार बोर्ड ने जारी किया इंटर परीक्षा का एडमिट कार्ड, इस लिंक से करें डाउनलोड

Bihar Board, BSEB Inter Exam Admit Card 2021: बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड (BSEB) ने इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए संशोधित डेटशीट जारी कर दी है और इसके साथ ही अब एडमिट कार्ड भी जारी हो गया. इससे पहले बोर्ड ने बताया था कि इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 का प्रवेश पत्र 16 जनवरी को जारी किया जाएगा. इस संबंध में समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि एडमिट कार्ड seniorsecondary.biharboardonline.com पर अपलोड होगा जो 31 जनवरी तक साइट पर मौजूद रहेगा. इसके लिए उन्‍हें यूजर आइडी और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2021 4:24 PM
an image

मुख्य बातें

Bihar Board, BSEB Inter Exam Admit Card 2021: बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड (BSEB) ने इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए संशोधित डेटशीट जारी कर दी है और इसके साथ ही अब एडमिट कार्ड भी जारी हो गया. इससे पहले बोर्ड ने बताया था कि इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 का प्रवेश पत्र 16 जनवरी को जारी किया जाएगा. इस संबंध में समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि एडमिट कार्ड seniorsecondary.biharboardonline.com पर अपलोड होगा जो 31 जनवरी तक साइट पर मौजूद रहेगा. इसके लिए उन्‍हें यूजर आइडी और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा.

लाइव अपडेट

एडमिट कार्ड जारी

बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड (BSEB) ने इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए संशोधित डेटशीट जारी कर दी है और इसके साथ ही अब एडमिट कार्ड भी जारी हो गया.

सर्वर ठप

एडमिट कार्ड जारी होने के ऐलान के बाद से ही बिहार बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट का सर्वर डाउन पड़ा हुआ है. माना जा रहा है कि सर्वर एडमिट कार्ड जारी होने तक खराब ही रहेगा.

31 जनवरी तक Website पर रहेगा एडमिट कार्ड

बिहार बोर्ड ने बताया कि इंटरमीडिएट का एडमिट कार्ड (Admit Card) 31 जनवरी तक वेबसाइट पर अपलोड रहेगा. एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स इसी एडमिट कार्ड के आधार परीक्षा मेन बैठ सकते हैं. एक फरवरी से शुरू हो रही इंटर वार्षिक परीक्षा इस साल 13 फरवरी तक आयोजित होगी.

कॉलेज से ले एडमिट कार्ड

बोर्ड ने कहा कि सभी शिक्षण संस्थानों के प्रधान अपने संस्थान के परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड समिति द्वारा उपलब्ध कराये गये यूजर आइडी एवं पासवर्ड के माध्यम से वेबसाइट से डाउनलोड कर हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ परीक्षार्थी को प्राप्त करायेंगे. साथ ही सभी स्टूडेंट्स अपने शिक्षण संस्थान के प्रधान से संपर्क कर अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर लेंगे.

इन छात्रों का एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा

बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि सेंटअप परीक्षा में अनुपस्थित छात्रों का एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा. जो परीक्षार्थी सेंटअप परीक्षा में पास हुए हैं, उनका ही एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा.

HelpLine number जारी

ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर 0612- 2230039 एवं 2235161 पर संपर्क कर सकते हैं.

कल जारी होगा एडमिट कार्ड

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 का प्रवेश पत्र 16 जनवरी को जारी किया जाएगा. इस संबंध में समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि एडमिट कार्ड seniorsecondary.biharboardonline.com पर अपलोड होगा जो 31 जनवरी तक साइट पर मौजूद रहेगा. शिक्षण संस्थानों के प्रधान अपने संस्थान के छात्रों के एडमिट कार्ड समिति द्वारा दिए गए यूजर आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से वेबसाइट से डाउनलोड कर हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ परीक्षार्थी को उपलब्ध कराएंगे.

आज जारी होगा एडमिट कार्ड

मिली जानकारी के मुताबिक, इंटर एडमिट कार्ड 2021 को 14 जनवरी को ही जारी किये जाने की संभावनाएं जताई जा रहीं थीं. हालांकि, बीएसईबी द्वारा इंटरमीडिएट परीक्षा के प्रवेश पत्र फिलहाल अभी तक जारी नहीं किये गये हैं. बोर्ड बीएसईबी इंटर हाल टिकट 2021 से सम्बन्धित अपडेट को ऑफिशियल वेबसाइट, biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किया जाएगा, वहीं एडमिट कार्ड बीएसईबी की दूसरी वेबसाइट, biharboardonline.com से सीधे डाउनलोड कर पाएंगे.

मुजफ्फरपुर में 22 केंद्रों पर छात्र देंगे इंटर की परीक्षा

अगले महीने शुरू हो रही इंटर की परीक्षा में मुजफ्फरपुर में 22 केंद्र बनाए गए हैं. कुल 26 हजार छात्र शामिल होंगे. ग्रामीण इलाकों में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. पिछले वर्ष से इसबार कुल 10 हजार अधिक परीक्षार्थी इंटर की परीक्षा में शामिल होंगे.

25 तक जमा होगी प्रैक्टिकल परीक्षा से संबंधित सभी सामग्री

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटर प्रैक्टिकल की परीक्षा जारी है. राज्य के सभी इंटर स्कूलों और कॉलेजों को 18 जनवरी तक प्रैक्टिकल परीक्षा समाप्त कर लेना है. परीक्षा समाप्ति के बाद जल्दी रिजल्ट तैयार कर जिला शिक्षा पदाधिकारी को सौंप देना होगा.

15 जनवरी को भूगोल के विशेषज्ञ रहेंगे मौजूद

प्रभात खबर की ओर से इंटर (बिहार बोर्ड) के विद्यार्थियों के लिए टेली काउंसेलिंग जारी है. इसमें हर दिन अलग-अलग विषयों के विशेषज्ञ छात्र-छात्राओं की परेशानियों को दूर कर रहे हैं. विषय विशेषज्ञ वार्षिक परीक्षा के सिलेबस, प्रश्न पत्र के पैटर्न, उत्तर देने के तरीके एवं अन्य संबंधित जानकारी दे रहे हैं. इसी क्रम में 15 जनवरी (शुक्रवार) को फोन नंबर 9262991329 पर दोपहर 12 से एक बजे तक भूगोल पेपर से संबंधित प्रश्न छात्र-छात्राएं पूछे सकते हैं.

इंटर में वोकेशनल कोर्स के छात्रों की संख्या कम

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में हर साल वोकेशनल कोर्स के छात्रों की संख्या कम होती जा रही है. इस बार वोकेशनल में 21 जिलों से एक भी परीक्षार्थी नहीं है. जानकारी के मुताबिक, वोकेशनल कोर्स में इस बार महज 512 परीक्षार्थी शामिल होंगे. वर्ष 2020 की परीक्षा में 589 छात्र शामिल हुए थे. बिहार बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक, 2011 की इंटर परीक्षा में दस हजार परीक्षार्थी वोकेशनल कोर्स में थे.

लघु उत्तरीय का 50 शब्दों में दें जवाब

साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स के विशेषज्ञों ने कहा कि लघु उत्तरीय प्रश्नों का जवाब 50 शब्दों में दें. दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों का जवाब 150 शब्दों में दे सकते हैं. ज्यादा लिखने और कॉपी भरने के चक्कर में परीक्षार्थी न रहें. सवालों का जवाब अपनी भाषा में दें. बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड के द्वारा आज एडमिट कार्ड जारी होने से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

इंटर वार्षिक प्रोयोगिक परीक्षा

बीते नौ जनवरी से इंटरमीडिएट वार्षिक प्रोयोगिक परीक्षा 2021 का आयोजन राज्य के कुल 3,123 प्रैक्टिकल केंद्रों पर किया जा रहा है. पटना में कुल 167 प्रैक्टिकल केन्द्र हैं. 18 जनवरी तक प्रोयोगिक परीक्षा का आयोजन होना है.

Bihar Board Exam 2021: मैट्रिक-इंटर के परीक्षार्थी ध्यान दें, BSEB ने प्रश्नपत्र को लेकर दिया है ये निर्देश, आपके लिए जानना है जरूरी

01 से 13 फरवरी तक होगी परीक्षा, बढाए गए केंद्र

एक से 13 फरवरी को इंटर के तीनों संकाय की परीक्षा ली जाएगी. इससे पहले नौ से 18 जनवरी तक प्रैक्टिकल परीक्षा होगी. कोरोना के कारण परीक्षा केंद्र भी बढ़ाए गए हैं.

इंटर परीक्षा में इस बार एक लाख 45 हजार छात्र बढ़े

बिहार बोर्ड के मुताबिक, इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2021 में 2020 की तुलना में एक लाख 45 हजार 673 परीक्षार्थी बढ़े हैं. इस बार इंटर बोर्ड परीक्षा में 13 लाख 50 हजार 507 परीक्षार्थी शामिल होंगे. विज्ञान, कला और वाणिज्य तीनों संकाय में परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ी है. सबसे ज्यादा कला संकाय में परीक्षार्थी शामिल होंगे.

इंटर परीक्षा , एक फरवरी को पहला पेपर

बिहार बोर्ड की ओर से जारी नई सूचना के मुताबिक इंटर की परीक्षा अब एक फरवरी से 13 फरवरी के बीच होगी. पहले इस परीक्षा के लिए तीन से 13 फरवरी तक तिथि प्रस्‍ताव‍ित थी. एक फरवरी को पहला पेपर फिजिक्स का होगा. यह परीक्षा रविवार की छुट्टी को छोड़कर लगातार चलेगी. हर रोज दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह 9.30 से 12.45 बजे के बीच जबकि दूसरी पाली दोपहर 1.45 से शाम पांच बजे तक चलेगी.

Admit card में देरी का कारण

बिहार बोर्ड में कई विद्यालयों ने परीक्षा शुल्क जमा नहीं किया था, जिसके चलते अंतिम मौका दिया गया था. समिति ने सभी विद्यालयों के प्राचार्यों को 13 जनवरी तक बकाया शुल्क जमा करने का निर्देश दिया था. कहा गया है कि जिन विद्यालयों का शुल्क जमा नहीं होगा, उनका एडमिट कार्ड (Admit Card) जारी नहीं किया जायेगा.

Posted by: Utpal kant

Exit mobile version