15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में नकल रोकने की तैयारी, परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश के समय में किया गया बदलाव

सचिव ने कहा है कि हाल के समय में मॉर्डन टेक्नोलॉजी के एडवांस्मेंट तथा इससे संबंधित नयी तकनीकों के आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के परीक्षा में संभावित दुरुपयोग के आलोक में कई महत्वपूर्ण बदलाव किये गये हैं.

बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में अब केंद्र में आधे घंटे पहले प्रवेश करना होगा. यह बदलाव कदाचार को रोकने के लिए किया गया है. इसको लेकर समिति के सचिव ने कहा है कि सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों का प्रवेश परीक्षा प्रारंभ होने से 30 मिनट पहले प्रथम पाली की परीक्षा के लिए नौ बजे तक ही परीक्षार्थियों को प्रवेश की अनुमति होगी तथा 1:45 बजे से शुरू होने वाली परीक्षा के लिए 1:15 बजे तक ही प्रवेश कराया जायेगा. किसी भी परिस्थिति में निर्धारित समय के बाद आने वाले परीक्षार्थियों के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. सचिव ने कहा है कि परीक्षार्थियों का प्रवेश परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पूर्व तक करे की व्यवस्था की गयी थी, जिसमें संशोधन कर दिया गया है. इसकी जानकारी सभी जिला अधिकारी व मजिस्ट्रेट को दे दी गयी है.

समीक्षा के बाद लिया गया निर्णय

सचिव ने कहा है कि हाल के समय में मॉर्डन टेक्नोलॉजी के एडवांस्मेंट तथा इससे संबंधित नयी तकनीकों के आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के परीक्षा में संभावित दुरुपयोग के आलोक में कई महत्वपूर्ण बदलाव किये गये हैं. इसी क्रम में विभिन्न परीक्षा संस्थानों द्वारा परीक्षार्थियों के प्रवेश की अवधि को संशोधित करते हुए परीक्षा परिसर शुरू होने से एक या दो घंटे पूर्व निर्धारित किया जाता है. उदाहरण के दौर पर अब बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाओं में अभ्यर्थी को परीक्षा परिसर में परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले पहुंचो का निर्देश दिया जाता है. वहीं, बीपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा में भी परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के एक घंटा पहले तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जाती है. इसी के आलोक में विचार करने के बाद मैट्रिक परीक्षा में परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी.

  • परीक्षा तिथि: प्रथम व द्वितीय पाली

  • 14 फरवरी: गणित

  • 15 फरवरी: विज्ञान

  • 16 फरवरी: सामाजिक विज्ञान

  • 17 फरवरी: अंग्रेजी

  • 20 फरवरी:मातृभाषा (हिंदी, बंगला, उर्दू एवं मैथिली)

  • 21 फरवरी: द्वितीय भारतीय भाषा

  • 22 फरवरी: ऐच्छिक विषय

Also Read: JEE Main में बिहार के सैकड़ों स्टूडेंट्स का रहा बेहतर रिजल्ट, पटना के आनंद को मिले 99.97 पर्सेंटाइल

  • मैट्रिक परीक्षा का समय: प्रथम पाली : 9:30 से 12:45 व द्वितीय पाली: 1:45 से पांच बजे तक. वहीं, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान की परीक्षा 9:30 से 12:15 व 1:45 से 4:30 बजे तक (परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले करना होगा केंद्र के अंदर प्रवेश)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें