बिहार शिक्षा विभाग में कमान एंड कंट्रोल सेंटर की शुरुआत, टोल फ्री नंबर पर शिकायत, जानें क्या होगा लाभ
Bihar News: बिहार शिक्षा विभाग में कमान एंड कंट्रोल सेंटर की शुरुआत हुई है. एक जुलाई से राज्यभर के स्कूलों और कालेजों का निरीक्षण हो रहा है. इसके बाद अब फोन पर लोग शिकायत कर सकेंगे.
Bihar News: बिहार शिक्षा विभाग में कमान एंड कंट्रोल सेंटर की शुरुआत की गई है. अब टोल फ्री नंबर पर शिकायत कर सकेंगे. बता दें कि निरीक्षण की प्रक्रिया को एक कदम और आगे बढ़ा दिया गया है. इससे सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि अब किसी भी समस्या का 48 घंटे के अंदर निपटारा होगा. साथ ही कार्रवाई भी की जाएगी. फिलहाल, क्लास 9 से 12 तक की स्कूलों के लिए यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है. इसके बाद अब BEO, DEO, DPO पर नजर रखी जाएगी. वहीं, 15 अगस्त के बाद कक्षा एक से स्नातक तक नजर रहेगी. इसकी खासियत यह भी है कि टोल फ्री नंबर पर एक साथ 34 लोग शिकायत दर्ज करा सकेंगे. किसी भी समस्या को साझा करने के लिए 14417 पर काल किया जा सकता है.
सीधे विभाग तक पहुंचेगी शिकायत
स्कूलों, कालेज, समेत शिक्षा विभाग की किसी भी परेशानी की शिकायत की जा सकती है. यहां तक की योजना से जुड़ी समस्याओं को भी सुना जाएगां. परेशानियों का निष्पादन और नियंत्रण किया जाएगा. इसके लिए सेंटर की व्यवस्था की गई है. पहले चरण में 34 कर्मियों के बैठने की व्यवस्था की गई है. इस तरह स एक साथ 34 शिकायतें आएंगी और 34 लोग आपकी समस्या को सुनेंगे. अब राज्य के किसी भी कोने से सीधे विभाग तक इसकी शिकायत पहुंचेगी. मालूम हो कि यह केंद्र इस महीने के अंतिम सप्ताह से काम करना शुरु करेगा. शिकायतें प्राप्त होने की जानकारी भी संबंधित पदाधिकारी के पास चले जाएगी.
Also Read: बिहार: तमाम मेडिकल कालेज की रैंकिंग होगी तय, नैक की तरह होगा मूल्यांकन, जानें कारण
कार्यस्थल से गायब रहने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई
पदाधिकारी के पास शिकायत पहुंचने की जानकारी मिलने के बाद संबंधित जिले को इस परेशानी को दूर करने की जिम्मेदारी होगी. शिकायत दूर हुई है या नहीं हुई है, इसकी भी रिपोर्ट जिले से ली जाएगी. वहीं, एक जुलाई से राज्यभर के स्कूलों और कालेजों का निरीक्षण किया जा रहा है. प्रतिदिन यह रिपोर्ट विभाग तक पहुंचाई भी जा रही है. निरीक्षण के दौरान कुछ शिकायत सामने आती है. इसके समाधान को लेकर भी शिक्षा विभाग की ओर से कदम उठाए जाते है. इसके अलावा अपने कार्यस्थल से गायब रहने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई भी की जाती है.
शिक्षा विभाग में ई-ऑफिस की शुरुआत
इसी प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए अब कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का गठन किया गया है. इसके साथ ही कई और पहल भी विभाग की ओर से की गई है. अब शिक्षा विभाग में ई-आफिस की शुरुआत की जाएगी. फाइलों का आदान प्रदान आनलाइन किया जाएगा. इसकी तैयारी अंतिम चरण में है.
Also Read: PHOTOS: बिहार में बाढ़ की आहट, नाव की सवारी हो गयी शुरू, टूटने लगा लोगों का संपर्क, देखें तस्वीरें..
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जारी की नोटिस
इधर, भारत सरकार की ओर से हर साल 14 अगस्त को विभाजन भयावहता स्मरण दिवस के तौर पर घोषणा की गयी है, जिसके बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से नोटिस जारी किया गया है. शिक्षण संस्थान इस दिन इस विषय पर प्रदर्शनी का आयोजन कर मना सकते हैं. एओपी और डिजटल फॉर्मेट वेबसाइट पर मौजूद है. प्रदर्शनी के दौरान ख्याल रखना होगा कि इससे किसी भी धर्म, जाति या फिर समुदाय की भावनाओं को ठेस न पहुंचे. सभी शैक्षणिक संस्थानों को प्रदर्शनी से जुड़ी ब्रीफ रिपोर्ट को अपलोड करना होगा.
वेतन भुगतान के लिए शिक्षा विभाग ने की राशि जारी
शिक्षा विभाग की ओर से पटना राज्य के माध्यमिक शिक्षा के तहत राज्य की जिला परिषद एवं विभिन्न नगर निकायों के तहत स्वीकृत पदों के विरुद्ध नियुक्त एवं अनुकंपा के आधार पर विद्यालय सहायक और विद्यालय परिचारी के नियत वेतन भुगतान के लिए 92.66 लाख रुपये जारी हुई है. राशि का आवंटन शिक्षा विभाग के विशेष सचिव की तरफ से किया जायेगा. यह राशि जिलावार आवंटित की जायेगी. आदेश दिये गये हैं कि इस राशि का किसी दूसरे मद में खर्च नहीं किया जाये.
इंटर एडमिशन के लिए एक और मौका
साथ ही इंटर एडमिशन फॉर्म भरने से वंचित स्टूडेंट्स को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मौका दे दिया है. स्टूडेंट्स के हित को ध्यान में रखते हुए स्पॉट एडमिशन की तिथि गुरुवार को जारी कर दी गयी है. इसके लिए स्टूडेंट्स को https://ofssbihar.in/ पर जाकर 12 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा. 13 से 15 अगस्त के बीच नामांकन लेना होगा.
नामांकन के बाद संबंधित संस्थानों द्वारा 16 अगस्त तक नामांकित विद्यार्थियों की सूची ओएफएसएस पोर्टल पर अपलोड करना होगा. समिति ने कहा है कि स्पॉट नामांकन के तहत वैसे विद्यार्थी जिनका चयन तृतीय चयन सूची में चयनीत नहीं होने वाले, ओएफएसएस के माध्यम से आवेदन नहीं करने वाले और ओएफएसएस में चयन होने के बाद भी नामांकन नहीं लेने वाले छात्रों का नामांकन लिया जायेगा.