बिहार के नौवीं व 11वीं की परीक्षा के लिए डेट शीट जारी, जल्द होगा एग्जाम, यहां चेक करें शेड्यूल

Bihar Board: बिहार बोर्ड के नौंवी और 11वीं के छात्रों की परीक्षा ली जाएगी है. इसके लिए डेट शीट को जारी किया गया है. शेड्यूल को छात्र अब आसानी से चेक कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2024 3:55 PM

Bihar Board: बिहार बोर्ड के नौंवी और 11वीं के छात्रों की परीक्षा होगी. इसके लिए डेट शीट को जारी किया गया है. शेड्यूल को छात्र अब आसानी से चेक कर सकते हैं. साथ ही डाउनलोड भी किया जा सकता है. जनवरी में 11वीं और नौंवी की मासिक परीक्षा ली जाएगी. इसका शेड्यूल सार्वजनिक हो चुका है. बिहार बोर्ड की ओर से परीक्षा के कार्यक्रम को जारी कर दिया गया है. जनवरी के महीने में कक्षा नौ और 11वीं की मासिक परीक्षा होगी. एग्जाम के कार्यक्रम की तारीख जारी हो चुकी है. दो पालियों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. 11वीं की मासिक परीक्षा के संबंध में शेड्यूल जारी हुआ है. इसको लेकर बोर्ड ने नोटिस जारी किया है. 11वीं की परीक्षा 22 जनवरी से शुरु होगी.

दो पालियों में होगा 11वीं का एग्जाम

पहले दिन पहली पाली में भौतिकी की परीक्षा होगी. जबकि, दूसरी पाली में रसायनशास्त्र और राजनीति विज्ञान की परीक्षा होगी. 23 तारीख को 11वीं की गणित और अंग्रेजी की परीक्षा होगी. दूसरे पाली में हिन्दी की परीक्षा ली जाएगी. वहीं, तीसरे दिन 25 तारीख को पहली पाली में संस्कृत व फारसी जैसी भाषाओं की परीक्षा ली जाएगी. जबकि, दूसरी पाली में मनोविज्ञान का एग्जाम होगा. 27 तारीख को पहली पाली में इतिहास तो दूसरी पाली में म्यूजिक का एग्जाम होगा. 29 तारीख को पहली पाली में अर्थशास्त्र व एग्रीकल्चर की परीक्षा होगी. इसमें दूसरी पाली में समाशास्त्र की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. आखिरी दिन होम साइंस की परीक्षा होगी. इसकी परीक्षा पहली पाली में ली जाएगी. जबकि, दूसरी पाली में किसी भी विषय का एग्जाम नहीं होगा.

Also Read: बिहार शिक्षक भर्ती: एक लाख से अधिक लोगों को मिली नौकरी, टीचरों की बढ़ी संख्या, जानिए महिलाओं की भागीदारी
तीन दिन में होगी नौंवी की परीक्षा

दूसरी ओर नौंवी की परीक्षा की बात करें तो तीन दिन इसके एग्जाम का आयोजन किया जा रहा है. 22, 23 और 24 तारीख को नौंवी की मासिक परीक्षा ली जाएगी. इसमें कई बच्चे शामिल होने वाले है. नौंवी की पीरक्षा भी दो पाली में होगी. इसमें पहले दिन पहली पाली में भाषा के विषय हिंदी, उर्दू व मैथिली की परीक्षा होगी. सुबह 9:30 बजे परीक्षा की शुरुआत होगी और यह 11 बजे तक चलेगी. जबकि, दूसरी पाली में द्तिय भारतीय भाषा की परीक्षा ली जोगी. दूसरे दिन प्रथम पाली में विज्ञान व संगीत का एग्जाम होगा और दूसरी पाली में सामाजिक विज्ञान की परीक्षा ली जाएगी. तीसरे दिन गृह विज्ञान के साथ ही अंग्रेजी की परीक्षा होगी.

Also Read: बिहार शिक्षक नियुक्ति: सीएम नीतीश कुमार सौंपेंगे नियुक्ति पत्र, नवनियुक्त शिक्षकों की बस को DM ने किया रवाना
मासिक परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य

राज्य के सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में कक्षा नौवीं के विद्यार्थियों की मासिक परीक्षा 22 जनवरी से शुरू होगी. परीक्षा 24 जनवरी तक आयोजित की जायेगी. मासिक परीक्षा में सभी विद्यार्थियों का शामिल होना अनिवार्य है. मासिक परीक्षा के लिए तैयार किये गये प्रश्नपत्र 15 से 18 जनवरी तक जिला शिक्षा कार्यालय से स्कूलों के प्रतिनिधि को दिये जायेंगे. 18 जनवरी तक सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को प्रश्नपत्र लेना अनिवार्य है. इसके साथ ही सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को मासिक परीक्षा की सूचना सभी विद्यार्थियों और अभिभावकों को देने का निर्देश दिया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी की ओर से सभी स्कूल प्रबंधकों को नोटिस बोर्ड पर मासिक परीक्षा की तिथि और शेड्यूल लगाने का निर्देश दिया गया है. 9वीं की मासिक परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जायेगी. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से 11 बजे तक और द्वितीय पाली की परीक्षा 11:30 से दोपहर एक बजे तक आयोजित की जायेगी. 22 जनवरी को पहले दिन प्रथम और द्वितीय पाली में भाषा विषय की परीक्षा आयोजित की जायेगी. वहीं 23 जनवरी को प्रथम पाली में विज्ञान, संगीत और द्वितीय पाली में सामाजिक विज्ञान की परीक्षा आयोजित की जायेगी. अंतिम दिन 24 जनवरी को प्रथम पाली में गृह विज्ञान और अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित की जायेगी. परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों का रिजल्ट 30 जनवरी तक जारी किया जाना है. मालूम हो कि इस परीक्षा में शामिल नहीं होने पर विद्यार्थियों को वार्षिक परीक्षा में शामिल नहीं किया जाएगा.

Also Read: बिहार शिक्षक भर्ती: गांधी मैदान में शिक्षकों को सीएम देंगे नियुक्ति पत्र, टीचरों की एंट्री की देखिए तस्वीरें

Next Article

Exit mobile version