Bihar Board: दोस्त व भाई की जगह परीक्षा देने आये 14 फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार, छात्रों पर प्राथमिकी दर्ज
भागलपुर में इंटर की परीक्षा के दूसरे दिन14 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गये हैं. बिहार बोर्ड की इंटर मीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन सभी फर्जी परीक्षार्थियों व मूल छात्रों पर प्रथमिकी दर्ज करायी गयी.
भागलपुर. इंटर की परीक्षा के दूसरे दिन बुधवार को भी फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गये हैं. टीएनबी कॉलेज केंद्र पर दो पालियों में 14 फर्जी परीक्षार्थी पकड़ाये है. इनमें नौ पहली पाली में फिजिक्स और पांच दूसरी पाली में अंग्रेजी की परीक्षा के फर्जी परीक्षार्थी शामिल हैं. इधर, सभी फर्जी परीक्षार्थियों व उनके मूल छात्रों पर कॉलेज के केंद्राधीक्षक डा संजय चौधरी ने एफआइआर दर्ज करायी है. हालांकि, फर्जी परीक्षार्थियों ने पैसों के बदले काम करने की बात को स्वीकार नहीं किया है. किसी का कहना रहा कि वह सगे, तो कोई बताया कि फुफेरे व मौसेरे भाई के बदले परीक्षा देने आये थे. वहीं, एक फर्जी छात्र ने बताया कि वह तो अपने दोस्त की जगह पर परीक्षा दे रहे थे. बता दें कि परीक्षा के पहले दिन मंगलवार को भी इस केंद्र पर छह फर्जी परीक्षार्थी धराये गये थे.
इन छात्रों के बदले में परीक्षा दे रहे थे
लक्ष्मीपुर कोहरा हवेली खड़गपुर का पीयूष कुमार, बीएस कॉलेज शाहकुंड का करन कुमार, पड़हरिया शंभुगंज का नीतीश कुमार, बीएस कॉलेज शाहकुंड का प्रवीण कुमार, बेनीगीर मुंगेर का चंदू कुमार मोदनारायण कॉलेज अंबा का रंजीत कुमार, अंबा शाहकुंड का शुभम कुमार मोदनारायण कॉलेज अंबा का संजय कुमार केसरी, नयाटोला घटवरी धरहरा मुंगेर का सोहन कुमार, मोदनारायणुपर कॉलेज अंबा का शिवम कुमार, दरियापुर मुंगेर का अनिल कुमार मोदनारायण कॉलेज अंबा का सन्नी कुमार, अंबा शाहकुंड का राजकुमार साह, मोदनारायण कॉलेज अंबा का सूरज कुमार साह…
बयारियारपुर मुंगेर का नीतीश कुमार, मोदनारायण कॉलेज अंबा का अमन कुमार, रैनिया टेटिया बंबर का मुरारी कुमार, बीपी वर्मा कॉलेज कहलगांव का राहुल कुमार यादव, साहेबगंज झारखंड का नीतीश कुमार, मोदनारायण कॉलेज अंबा का मुन्ना कुमार, गोराडीह का गोविंद कुमार, मोदनारायण कॉलेज अंबा का अभिजीत कुमार, कहलगांव का रूपेश कुमार, मोदनारायण कॉलेज अंबा का अंकित कुमार, नसरतखानी का आनंद कुमार, मोदनारायण कॉलेज अंबा का अमित कुमार और राघोपुर नाथनगर का सलेश कुमार, सिटी कॉलेज का शिवम कुमार सिंह के बदले परीक्षा दे रहा था.
Also Read: Bihar News: पटना में मार्च तक सात और सीएनजी स्टेशन होंगे चालू, फरवरी तक यहां भी मिलेगी सीएनजी
दूसरे दिन इंटर की परीक्षा में1002 छात्र नहीं हुए शामिल
दूसरे दिन बुधवार को 1002 छात्र इंटर की परीक्षा में शामिल नहीं हुए. पहली पाली में फिजिक्स की परीक्षा में 18756 परीक्षार्थियों में से 18346 परीक्षार्थी शामिल हुए. वहीं 410 अनुपस्थित रहे. दूसरी पाली में 23084 परीक्षार्थियों में 22492 परीक्षा में शामिल हुए और 592 अनुपस्थित रहे.