14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार बोर्ड के मैट्रिक परीक्षार्थी ध्यान दें, इस दिन से स्कूल में मिलने लगेगा सर्टिफिकेट, BSEB का ऐलान

bihar board class 10th exam and result update: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा 2020 एवं मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2019 में सफल स्टूडेंट्स का मूल प्रमाण पत्र जारी कर दिया है. बोर्ड ने कहा कि सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में प्रमाण-पत्र भेजा जा चुका है.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा 2020 एवं मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2019 में सफल स्टूडेंट्स का मूल प्रमाण पत्र जारी कर दिया है. बोर्ड ने कहा कि सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में प्रमाण-पत्र भेजा जा चुका है.

प्रमाण-पत्र 26 जून से वितरण के लिए उपलब्ध रहेगा. बोर्ड ने सभी स्कूलों को कहा है कि विद्यालय के परीक्षार्थियों का उक्त अभिलेख अपने जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से 26 जून को स्वयं अथवा किसी विशेष दूत के माध्यम से प्राप्त करा लें. प्राप्त करने से पहले अभिलेखों का मिलान अवश्य कर लेंगे कि विद्यालय के सभी परीक्षार्थियों का उक्त अभिलेख उपलब्ध हो गया है.

साथ ही पैकेट में यदि किसी दूसरे विद्यालय के परीक्षार्थियों का अभिलेख प्राप्त होता है, तो उसे वापस कर दें. इसके साथ ही यह प्रमाण-पत्र सभी परीक्षार्थियों को अविलंब प्राप्त करायेंगे. अगर किसी विद्यालय का प्रमाण-पत्र प्राप्त नहीं होता है, तो तुरंत संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी से संपर्क करेंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी बोर्ड से संपर्क करके इस संबंध में जानकारी देंगे.

इससे पहले, बिहार बोर्ड ने इंटर व मैट्रिक परीक्षा-2021 में एक या दो विषयों में फेल विद्यार्थियों को अतिरिक्त ग्रेस अंक देकर पास कर दिया है. इस निर्णय से इंटर में 97,474 विद्यार्थी और पास हुए हैं.

इनमें आर्ट्स के 53,939, कॉमर्स के 1,814, साइंस के 41,691 और वोकेशनल के 30 विद्यार्थी पास हुए हैं. उस प्रकार अब कुल पास विद्यार्थियों की संख्या 11,46,320 हो गयी है, जो इंटर वार्षिक परीक्षा 2021 में शामिल होने वालों का 85.53% है. इसी प्रकार मैट्रिक परीक्षा में 1,21,316 विद्यार्थी और पास हुए हैं.

Also Read: Bihar के यात्रियों के लिए खुशखबरी, 28 स्पेशल ट्रेनों के बढ़े फेरे, देखिए यहां पूरा लिस्ट

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें