बिहार बोर्ड की जल्द होगी परीक्षा, एग्जाम से पहले मॉडल पेपर को करें सॉल्व, ऐसे मिलेगी कामयाबी

Bihar Board Exam: बिहार बोर्ड की ओर से जल्द ही परीक्षा होगी. इसके लिए छात्रों को अभी से तैयारी करने की जरूरत है. वहीं, मॉडल पेपर को सॉल्व करने से परीक्षा में काफी मदद मिलेगी.

By Sakshi Shiva | December 25, 2023 3:33 PM

Bihar Board Exam: बिहार बोर्ड के मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में अब अधिक समय नहीं बचा है. 12वीं के प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड को भी जारी कर दिया गया है. एडमिट कार्ड के बगैर परीक्षा में प्रवेश संभव नहीं है. दूसरी ओर लिखित परीक्षा के लिए अलग से एडमिट कार्ड को जारी किया जाएगा. परीक्षा से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिती की आधिकारीक वेबसाइट पर नजर रखना जरूरी है. इस पर परीक्षा से जुड़ी सभी तरह की जानकारियां साझा की जाती है. पहले परीक्षा की डेट शीट को जारी किया गया था. इसके बाद प्रायोगिक परीक्षा के एडमिट कार्ड को जारी कर दिया गया है.

लाखों परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 के लिए मॉडल पेपर को जारी किया था. इसके साथ ही मॉडल प्रश्न पत्र को भी जारी किया गया है. यह बिहार बोर्ड की आधिकारीक वेबसाइट पर उपलब्ध है. वबसाइट पर मॉडल प्रश्न पत्र उपलब्ध है. इसे बोर्ड ने अपलोड किया है. इस पेपर से यह साफ हो चुका है कि इस बार परीक्षार्थीयों को प्रश्न पत्र के अधिक विकल्प दिए जाएंगे. इसके अलावा सभी खंडों में दोगुने प्रश्न आने वाले है. लेकिन, उनमें से आधे का ही उत्तर देना जरूरी होगा. लाखों परीक्षार्थी बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने वाले है.

Also Read: BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद काउंसलिंग शुरू, जानिए कब तक चलेगी प्रक्रिया
परीक्षा पैटर्न को समझने में मिलेगी सहायता

परीक्षा अब नजदीक है. ऐसे में मानसिक तनाव लेना ठीक नहीं होगा. जरूरत से ज्यादा तनाव हानिकारक साबित हो सकता है. छात्रों के लिए पूरी नींद का लेना भी जरुरी है. वहीं, मॉडल पेपर सॉल्व करने के अपने ही फायदे होते है. इससे परीक्षा के पैटर्न को समझने में काफी सहायता मिलती है. सैंपर पेपर को हल करने के बाद परीक्षा के पैटर्न को समझने में मदद मिलती है. साथ ही यह भी पता चलता है कि आपकी गति क्या है और कैसे खुद में सुधार कर सफलता को हासिल किया जा सकता है. परीक्षा पैटर्न को समझने के साथ ही आत्मविश्वास में भी बढ़ावा मिलता है.

Also Read: बिहार: दरभंगा के इस स्कूल में पॉलीथिन डालकर पढ़ते हैं बच्चे, सड़क के किनारे होती है पढ़ाई, जानिए वजह

Next Article

Exit mobile version