Bihar Board Result: बिहार बोर्ड में फेल होने की नहीं लें टेंशन, मिलेगा भरपूर ग्रेस मार्क्स, जानें तरीका

Bihar Board Result: बिहार बोर्ड के रिजल्ट का ऐलान हो चुका है. बिहार विघालय परीक्षा समिति जल्द ही 10वीं के रिजल्ट की घोषणा करने वाला है. वहीं 12वीं के टॉपर्स के वेरिफिकेशन का भी काम पूरा हो चुका है. साथ ही रिजल्ट की घोषणा हो चुकी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2023 3:56 PM

Bihar Board Result: बिहार बोर्ड के रिजल्ट का ऐलान हो चुका है. बिहार विघालय परीक्षा समिति (‍BSEB) जल्द ही 10वीं के रिजल्ट की घोषणा करने वाला है. वहीं 12वीं के टॉपर्स (Toppers) के वेरिफिकेशन (Verification) का भी काम पूरा हो चुका है. इसके बाद दूबारा टॉपर्स के कॉपियों की जांच होने के बाद फूल प्रूफ रिजल्ट की तैयारी की गई. साथ ही कॉपी चेक के बाद टॉपर्स के इंटरव्यू (Toppers interview) के काम को पूरा कर लिया गया है. टॉपर्स की सूची (Toppers List) भी तैयार कर ली गई है. इसके बाद अब रिजल्ट का ऐलान भी कर दिया गया.

पास होने के लिए ये जरूरी

बिहार बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट का ऐलान हो गया. मालूम हो कि इस साल भी बिहार बोर्ड ने रिजल्ट की घोषणा सबसे पहले की है. छात्र अपना रिजल्ट http://biharboardonline.bihar.gov.in/ पर देख सकते है. गौरतलब है कि 10वीं की परीक्षा को पास (Pass) करने के लिए कम से कम तीस प्रतिशत अंक होने चाहिए. सभी विषयों में 30 प्रतिशत अंक का होना आवश्यक है. लेकिन 12वीं की परीक्षा में पास होने के लिए 33 प्रतिशत अंक का होना काफी जरुरी है. वहीं जिन विषयों में प्रैक्टिकल (Practical) है, उसमें प्रैक्टिकल में 40 फीसदी अंक का होना जरुरी है. प्रैक्टिकल वाले विषयों में लिखित में 30 फीसदी अंक का होना जरुरी है.

Also Read: Bihar Board Result: बिहार बोर्ड इंटर के रिजल्ट में है गलती, न हो परेशान, तुरंत होगा सुधार, जानें पूरा प्रोसेस
ऐसे मिलेगा ग्रेस अंक

वहीं किसी भी विषय में अगर छात्र दस प्रतिशत नंबरों से फेल हुए है, तो उन्हे ग्रेस मार्क्स (Grace Marks) देकर पास किया जा सकता है. अगर दो विषयों में 5-5 प्रतिशत नंबर कम है तो दोनों विषयों में 5-5 प्रतिशत का ग्रेस मार्क्स देकर पास किया जा सकेगा. मालूम हो कि मात्र एक, दो नंबरों से फेल (Fail) होने पर आराम से ग्रेस मार्क्स की मदद से पास किया जा सकता है. वहीं ज्यादा कम नंबर लाने पर कंपार्टमेंट की परीक्षा (compartment exam) देनी पड़ेगी. लेकिन दो से ज्यादा विषयों में काफी कम नंबर लाने पर छात्रों को फेल कर दिया जाएगा.

Published By: Sakshi Shiva

Next Article

Exit mobile version