बिहार बोर्ड: अच्छे मार्क्स के लिए लड़की ने कॉपी पर लिखा था मोबाइल नंबर, शिक्षक को दिया था ये ऑफर..

Bihar Board: बिहार बोर्ड के 12वीं का हाल ही में परिणाम घोषित हुआ है. इसके बाद परीक्षार्थियों के भी अजीबोगरीब किस्से सामने आ रहे है. मालूम हो कि बिहार बोर्ड में पहले नकल और पेपर लीक जैसी बातें सामने आ चुकी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2023 9:27 AM

Bihar Board: बिहार बोर्ड के 12वीं का हाल ही में परिणाम घोषित हुआ है. इसके बाद परीक्षार्थियों के भी अजीबोगरीब किस्से सामने आ रहे है. मालूम हो कि बिहार बोर्ड में पहले नकल और पेपर लीक जैसी बातें सामने आ चुकी है. वहीं यहां एक छात्रा ने अपनी कॉपी पर ही मोबाइल नंबर लिख डाला. साथ ही शिक्षक से प्यार का इजहार भी कर दिया. गौरतलब है कि कई बार कर्मियों की भी गलती सामने आई है. इसके अलावा कई बार छात्र अपने कॉपी को भरने के चक्कर में कॉपी में गाने तक लिख दिया करते है.

कॉपी पर लिखा भोजपुरी गाना

जानकारी के अनुसार कई छात्रों को लगता है कि कॉपी को भर देने से ही वह अच्छे नंबर से पास हो जाएंगे. उन्हें लगता है कि शिक्षक उनकी कॉपी को बिना पढ़े ही भरी हुई कॉपी को देखकर उन्हें पास कर देंगे. कई छात्र अपनी कॉपी पर भोजपुरी गाने लिखते है, तो कई परीक्षा में पास करा देने की विनती करते है. वहीं कुछ लड़कियां लिखती है कि उन्हें पास करा दिया जाए, जिसके बाद उनकी शादी जल्दी हो जाए. गौरतलब है कि बिहार के टॉपर स्कैम के किस्से भी चर्चे में रहे है. लेकिन बात सिर्फ यहां तक सीमित नहीं रही है.

Also Read: बिहार बोर्ड: केवल 3 शिक्षक वाले कॉलेज से निकले 12वीं के 5 टॉपर्स, जानिए कौन ले रहा सफलता का श्रेय..
परीक्षा में नंबर बढ़ाने के लिए सौदा

साल 2022 में ऐसे कई कॉपी वायरल हुए थे, जिसमें छात्रा ने 500 रुपयों के साथ मैट्रिक में पास नहीं होने को शादी टूट जाने का कारण बताया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कई छात्र यहां शिक्षक से नंबर बढ़ा देने के लिए फोन पर अपील भी करते है. वहीं परीक्षार्थी और उनके परिजन के नंबर बढ़ाने के लिए सौदा करने की बात भी सामने आ चुकी है. पिछले साल एक छात्र की कॉपी वायरल भी हुई था, जिसमें उसने भोजपुरी गाना लिखा था.

Published By: Sakshi Shiva

Next Article

Exit mobile version