Bihar Board : बिहार बोर्ड ने 39 साल के सर्टिफिकेट को किया ऑनलाइन, अब घर बैठे मिलेगी सॉफ्ट कॉपी

बिहार बोर्ड ने 39 साल के सर्टिफिकेट को ऑनलाइन कर दिया है. अब घर बैठे सॉफ्ट कॉपी मिलेगी. बोर्ड के इस कदम के बाद अगर आपने बिहार बोर्ड से मैट्रिक या इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की है और मूल प्रमाण पत्र या अंक पत्र के लिए कार्यालय का दौर लगा रहे हैं तो आपके लिए यह राहत भरी खबर.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2022 11:42 AM

पटना. बिहार बोर्ड ने 39 साल के सर्टिफिकेट को ऑनलाइन कर दिया है. अब घर बैठे सॉफ्ट कॉपी मिलेगी. बोर्ड के इस कदम के बाद अगर आपने बिहार बोर्ड से मैट्रिक या इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की है और मूल प्रमाण पत्र या अंक पत्र के लिए कार्यालय का दौर लगा रहे हैं तो आपके लिए यह राहत भरी खबर.

39 साल के सभी सर्टिफिकेट को ऑनलाइन

बिहार बोर्ड में 39 साल के सभी सर्टिफिकेट को ऑनलाइन कर दिया है. मैट्रिक और इंटर के पास हुए छात्र अगर अपना अंक पत्र या मूल प्रमाण पत्र दोबारा लेना चाहते हैं तो उसकी सॉफ्ट कॉपी आसानी से मिल जाएगी. इसके लिए आपको बिहार बोर्ड को बस घर बैठे एक ईमेल करना है. ई-मेल से आवेदन करने के कुछ ही देर में आपको सर्टिफिकेट मिल जाएगा.

पहले मैनुअल प्रमाण पत्र मिलता था

दरअसल, बिहार बोर्ड द्वारा पहले मैनुअल प्रमाण पत्र मिलता था. 2010 के पहले मैट्रिक और इंटर के प्रमाण पत्र डिजिटल नहीं थे. ऐसे में अब बिहार बोर्ड ने 1983 से लेकर अब तक के सभी प्रमाण पत्र को डिजिटल कर दिया है. पहले जरूरत पड़ने पर छात्र आवेदन देते थे और उसके बाद मूल प्रमाण पत्र या अंक पत्र ले पाते थे. इसमें काफी वक्त भी लगता था और आने-जाने का झंझट भी होता था. अब इस सुविधा से लाखों छात्रों को फायदा मिल सकेगा.

1983 के पहले वाले भी होंगे अपलोड

बताया जाता है कि अभी 1983 के पहले वाले सभी प्रमाण पत्रों को डिजिटल नहीं किया जा सका है. हालांकि उसे भी अपलोड करने का काम चल रहा है. प्रमाण पत्र के डिजिटल हो जाने से बिहार के बाहर रहने वाले छात्रों को आसानी से इसका फायदा मिलेगा. क्योंकि बिहार में रहने वाले छात्र आसानी से पटना आकर ले लेते थे लेकिन बाहर रहने वाले छात्रों को समस्या होती थी. इससे अब काफी सहूलियत मिलने वाली है.

ऑफलाइन भी कर सकते हैं आवेदन

अगर आप चाहें तो सर्टिफिकेट के लिए ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते है. आवेदन के लिए आपको पटना आने की भी जरूरत नहीं है. ऑफलाइन आवेदन नौ प्रमंडल में क्षेत्रीय कार्यालय के अलावा, दिल्ली क्षेत्रीय कार्यालय से किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version