Loading election data...

BSEB: बिहार बोर्ड ने दिया परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन का एक और मौका, अब इस तारीख तक भर सकते हैं फॉर्म

राज्य के कई प्लस टू स्कूलों में नये सत्र से व्यावसायिक शिक्षा की पढ़ाई शुरू कर दी गयी है. 2022-24 सत्र में 11वीं में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स व्यावसायिक शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं. बोर्ड ने कहा है कि इंटर परीक्षा 2024 में व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत स्टूडेंट्स ऐच्छिक विषय का चयन कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2022 11:18 PM

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 11वीं में एडमिशन लेने वाले नये स्टूडेंट्स के लिए रजिस्ट्रेशन तिथि बढ़ा दी है. ओएफएसएस से सत्र 2022-24 में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स अब 15 दिसंबर तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इससे पहले रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 नवंबर तक थी जिसे समिति ने बढ़ा दिया है. प्लस टू विद्यालयों व महाविद्यालयों के प्राचार्य seniorsecondary.biharboardonline.com पर जाकर रजिस्ट्रेशन पत्र अलग-अलग प्रति में डाउनलोड कर स्टूडेंट्स को उपलब्ध करायेंगे, जिसमें स्टूडेंट्स द्वारा चयनित विषय एवं अन्य विवरणी को कंडिका 1 में वर्णित निर्देश के अनुसार भरा जायेगा.

बाद में नहीं दी जाएगी संशोधन व परिवर्तन की स्वीकृति

बोर्ड ने कहा है कि शिक्षा की गुणवत्ता बनाये रखने के लिए सभी शिक्षण संस्थानों में निर्धारित सीट के अनुरूप नामांकित नियमित व स्वतंत्र कोटि के संगत, वैध व सही अभ्यर्थी का ही सूचीकरण इंटर वार्षिक परीक्षा 2022-24 के लिए हो. इसमें किसी भी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए. बाद में किसी भी तरह के संशोधन व परिवर्तन की स्वीकृति नहीं दी जायेगी.

रजिस्ट्रेशन के लिए कितना लगेगा शुल्क 

रजिस्ट्रेशन के लिए नियमित कोटि के स्टूडेंट्स को कुल शुल्क 485 रुपये, स्वतंत्र कोटि के स्टूडेंट्स को 885 रुपये देना होगा. अन्य बोर्ड से 10वीं सफल स्टूडेंट्स जो नियमित कोटि में एडमिशन लिये हैं उन्हें 685 रुपये व अन्य बोर्ड से स्वतंत्र कोटि के स्टूडेंट्स को 1085 रुपये देने होंगे. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व शुल्क जमा करने में किसी प्रकार की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 0612-2230039 पर संपर्क कर सकते हैं.

Also Read: BSEB : मैट्रिक व इंटर परीक्षार्थियों के लिए शुरू होंगी स्पेशल कक्षाएं, दो महीने का होगा क्रैश कोर्स
नये सत्र से 11वीं में नौ ऐच्छिक विषय नये सत्र से

राज्य के कई प्लस टू स्कूलों में नये सत्र से व्यावसायिक शिक्षा की पढ़ाई शुरू कर दी गयी है. 2022-24 सत्र में 11वीं में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स व्यावसायिक शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं. बोर्ड ने कहा है कि इंटर परीक्षा 2024 में व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत स्टूडेंट्स ऐच्छिक विषय का चयन कर सकते हैं. इसमें सुरक्षा, ब्यूटिशियन, टूरिज्म, ऑटोमोबाइल, रिटेल मैनेजमेंट, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर, ब्यूटी एंड वेलनेस, टेलीकॉम व आइटी, आइटीज ट्रेड को आठवें विषय के रूप में शामिल किया गया है.

Next Article

Exit mobile version