18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार बोर्ड ने मैट्रिक का मॉडल प्रश्न पत्र किया जारी, विज्ञान विषय का प्रश्न पत्र 35 पेजों का होगा

Model question paper: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने गुरुवार को मैट्रिक परीक्षा, 2023 के लिए मॉडल पेपर के साथ-साथ मॉडल प्रश्नपत्र भी जारी कर दिया है.

पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने गुरुवार को मैट्रिक परीक्षा, 2023 के लिए मॉडल पेपर के साथ-साथ मॉडल प्रश्नपत्र भी जारी कर दिया है. इससे पहले बोर्ड ने इंटर के भी सभी विषयों का मॉडल पेपर वेबसाइट पर जारी कर दिया था. अब मैट्रिक के सभी विषयों का मॉडल प्रश्नपत्र व मॉडल सेट स्टूडेंट्स डाउनलोड कर सकते हैं.

इस बार भी प्रश्नों की संख्या विकल्प के तौर पर दोगुनी रहेगी

मॉडल पेपर से साफ हो गया है कि इस बार भी प्रश्नों की संख्या विकल्प के तौर पर दोगुनी रहेगी. 2023 की वार्षिक परीक्षा में सभी खंड़ों में दोगुने प्रश्न पूछे जायेंगे, लेकिन स्टूडेंट्स को उसमें से आधे का ही जवाब देना है. वार्षिक परीक्षा में वस्तुनिष्ठ, लघु और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न में विकल्पों की संख्या को दोगुना कर दिया गया है. बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर मॉडल पेपर उपलब्ध है. मैट्रिक में विज्ञान विषय का प्रश्न पत्र 35 पेजों का होगा, वहीं, संस्कृत विषय का 21 पन्ने का प्रश्न पत्र होगा. मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 की परीक्षा 14 से 22 फरवरी तक चलेगी. इसमें 16,35,383 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

आधे प्रश्नों का देना होगा जवाब

मैट्रिक में मैथ के 138 प्रश्न होंगे, वहीं, साइंस विषय में 110 प्रश्न पूछे जायेंगे. इसमें वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की संख्या 80 है, लेकिन स्टूडेंट्स को केवल 40 प्रश्नों का ही जवाब देना होगा. लघु उत्तरीय प्रश्न 24 और दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों की संख्या छह रहेगी. जबकि लघु उत्तरीय 24 प्रश्नों में से फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी से आठ-आठ प्रश्न पूछे जायेंगे. सभी में से 4-4 का जवाब देना है. उसी तरह से छह दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों में से दो-दो प्रश्न फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी से पूछे जायेंगे.

प्रत्येक विषय से एक-एक प्रश्न का जवाब देना है. यानी 110 में से छात्रों को 55 प्रश्नों का जवाब देना है. वहीं, मैट्रिक में गणित विषय में 138 प्रश्न पूछे जायेंगे. इनमें 100 प्रश्न वस्तुनिष्ठ रहेंगे, जिसमें से 50 का जवाब देना है. अगर स्टूडेंट्स ज्यादा का जवाब देता है तब भी मूल्यांकन 50 का होगा. 30 प्रश्न लघु उत्तरीय रहेंगे, जिनमें 15 प्रश्नों का जवाब देना है और 8 प्रश्न दीर्घ उत्तरीय होंगे, जिसमें चार प्रश्नों का जवाब देना है. यानि 138 में से 69 प्रश्न का जवाब स्टूडेंट्स को देना है. अन्य विषयों में भी यही कॉन्सेप्ट लागू रहेगा. वस्तुनिष्ठ प्रश्न एक अंक, लघु उत्तरीय प्रश्न दो अंक और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पांच-पांच अंकों के होंगे.

इस तरह समझें परीक्षार्थियों को कितने प्रश्न करने होंगे हल

  • 70 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों में 35 प्रश्नों का देना होगा जवाब

  • 80 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों में केवल 40 प्रश्नों का ही देना होगा जवाब

  • लघु उत्तरीय 20 प्रश्नों में देना होगा 10 का जवाब

  • दीर्घ उत्तरीय छह प्रश्नों में तीन का देना होगा जवाब

  • 100 प्रश्न रहेंगे ऑब्जेक्टिव, 50 का देना होगा जवाब

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें