बिहार बोर्ड ने फ्री कोचिंग में शामिल होने के लिए जारी की आवेदन तिथि, जानें कैसे होगा सलेक्शन

छात्रों के लिए पटना कॉलेजिएट स्कूल पटना एवं छात्राओं के लिए बांकीपुर गर्ल्स हाइ स्कूल पटना का चयन किया गया है. इसके लिए चयनित स्टूडेंट्स का इंटर साइंस में इन्हीं विद्यालयों में एडमिशन कराया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 4, 2023 3:29 AM

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2023 के मेधावी स्टूडेंट्स के लिए नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था की गयी है. इसके लिए समिति ने आवेदन की तिथि जारी कर दी है. इंजीनियरिंग तथा मेडिकल प्रवेश परीक्षा की नि:शुल्क तैयारी के लिए मैट्रिक सफल स्टूडेंट्स 10 से 16 जून तक आवेदन कर सकते हैं.

इस लिंक से करें आवेदन 

आवेदन http://biharboardonline.bihar.gov.in या http://secondary.biharboardonline.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. मेधा के आधार पर कुल 200 स्टूडेंट्स को सलेक्ट किया जायेगा. इसमें 50 मेडिकल व 50 छात्राएं इंजीनियरिंग प्रवेश के लिए सलेक्ट की जायेगी. इसी तरह 50 छात्र मेडिकल व 50 छात्र इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के लिए सलेक्ट किये जायेंगे. चयनित स्टूडेंट्स की सूची 24 जून को जारी कर दी जायेगी.

90 प्रतिशत अंक वाले छात्र कर सकते हैं आवेदन 

समिति ने कहा है कि मेधा सूची में आने वाले स्टूडेंट्स जिन्होंने न्यूनतम 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं, वे इस योजना के अंतर्गत अपनी रुचि के अनुसार इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए नि:शुल्क कोचिंग में एडमिशन के लिए अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

जुलाई के तीसरे सप्ताह से शुरू होगी कोचिंग 

समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि नि:शुल्क कोचिंग, आवासन एवं अन्य व्यवस्था समिति द्वारा किया जाना प्रस्तावित है. छात्रों के लिए पटना कॉलेजिएट स्कूल पटना एवं छात्राओं के लिए बांकीपुर गर्ल्स हाइ स्कूल पटना का चयन किया गया है. इसके लिए चयनित स्टूडेंट्स का इंटर साइंस में इन्हीं विद्यालयों में एडमिशन कराया जायेगा. स्टूडेंट्स को हॉस्टल के साथ बेड, कुर्सी-टेबल, बुकशेल्फ, ताला-चाभी, आलमारी इत्यादि की व्यवस्था नि:शुल्क करायी जायेगी. स्टूडेंट्स को सुबह का नाश्ता, दोपहर का भोजन, संध्याकालीन अल्पाहार तथा रात्रि में भोजन की व्यवस्था भी की जायेगी. चयनित छात्रों को पठन-पाठन सामग्री, कोर्स मैटेरियल भी नि:शुल्क उपलब्ध कराये जायेंगे. आनंद किशोर ने कहा कि मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 के अंकों के आधार पर चयन किया जायेगा. नि:शुल्क कोचिंग जुलाई के तृतीय सप्ताह में शुरू हो जायेगी.

Also Read: बिहार: 2023 अंत तक शुरू होगा बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन, बरौनी, बेगूसराय व लखीसराय आने-जाने में होगी सुविधा

Next Article

Exit mobile version