Bihar Board Inter Admission: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने इंटर में एडमिशन के लिए स्कूलों व कॉलेजों की सूची जारी कर दी है. इस बार इंटर में एडमिशन के लिए 10266 स्कूल व कॉलेज शामिल हैं. इनमें साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स व वोकेशनल कोर्स मिला कर 22 लाख 97 हजार 320 सीटों पर एडमिशन होगा. इस बार पिछले साल की तुलना में तीन लाख से अधिक सीटें बढ़ी है. इंटर में सबसे ज्यादा आर्ट्स में 10 लाख 17 हजार 692 सीटें उपलब्ध हैं. वहीं, साइंस स्ट्रीम में 9 लाख 80 हजार 569 और वाणिज्य संकाय में 2 लाख 28 हजार 797 सीटें एडमिशन के लिए इस बार उपलब्ध रहेंगी.
इस बार पटना जिले में साइंस स्ट्रीम में 58,783 व आर्ट्स स्ट्रीम में 57,402 सीटें जारी की गयी हैं. कॉमर्स में मधुबनी जिले के स्कूल और कॉलेजों में सबसे ज्यादा 31,232 सीटें उपलब्ध करायी गयी हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इंटर में एडमिशन के लिए मई में ओएफएसएस पर आवेदन की तिथि जारी कर देगी. इस बार मैट्रिक की परीक्षा में 13,05,203 स्टूडेंट्स सफल हुए हैं. बिहार बोर्ड में इंटर में एडमिशन के लिए इस बार भरपूर सीटें हैं. राज्य भर के सभी स्कूलों और कॉलेजों को मिलाकर कुल 22 लाख 97 हजार 320 सीटों पर एडमिशन लिया जायेगा. इस बार तीन हजार से अधिक स्कूलों को प्लस टू की मान्यता दी है. इससे तीन लाख से अधिक सीटें इंटर में बढ़ी हैं. ऐसे में छात्रों को अपनी ही पंचायत में एडमिशन लेने की सुविधा मिलेगी.
Also Read: आनंद मोहन के मामले में नीतीश कुमार और मायावती के झगड़े में जीतन राम मांझी की इंट्री, फिर कह दी बड़ी बात
बिहार बोर्ड ने राज्य के सभी जिलों में कृषि के लिए 40-40 सीटें निर्धारित हैं. लेकिन लखीसराय में 120 सीटों पर एडमिशन लिया जायेगा. वहीं, अरवल में 80 और अररिया में 75 सीटों पर कृषि में एडमिशन होगा.
संकाय-सीटें
कला – 10,17,692
विज्ञान – 9,80,569
वाणिज्य – 2,28,797
कृषि – 1560
वोकेशनल कोर्स – 7044
कुल सीटें – 22,97,320