10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‍Bihar Board: आज से 105 केंद्रों पर शुरू होगी इंटर की विशेष परीक्षा, सेंटर पर जानें से पहले जान लें जरूरी बात

Bihar Board: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (‍BSEB) की ओर से इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2023 का आयोजन आज से होगा. यह परीक्षा आठ मई तक चलेगी. राज्य के 105 परीक्षा केंद्रों पर 56,435 परीक्षार्थी (26,795 छात्राएं और 29,640 छात्र) शामिल होंगे.

Bihar Board: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (‍BSEB) की ओर से इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2023 का आयोजन आज से होगा. यह परीक्षा आठ मई तक चलेगी. राज्य के 105 परीक्षा केंद्रों पर 56,435 परीक्षार्थी (26,795 छात्राएं और 29,640 छात्र) शामिल होंगे. पहले दिन पहली पाली में विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय के हिंदी विषय की परीक्षा होगी. वहीं, दूसरी पाली में विज्ञान संकाय के जीवविज्ञान, कला संकाय के इतिहास और वोकेशनल कोर्स की अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी. परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले तक ही प्रवेश मिलेगा. पहली पाली में अंतिम प्रवेश नौ बजे तक और दूसरी पाली में अंतिम प्रवेश 1:30 बजे तक मिलेगा.

मिलेगा 15 मिनट अतिरिक्त समय

इस परीक्षा के लिए पटना जिले में 3,718 परीक्षार्थियों के लिए सात परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. हर दिन दो पालियों में परीक्षा आयोजित की जायेगी. पहली पाली सुबह 9:30 से 12:45 तक और दूसरी पाली दो बजे से 5:15 बजे तक संचालित की जायेगी. दोनों पालियों में परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा. परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में जूता-मोजा पहन कर जाना वर्जित है.

Also Read: वंदे भारत एक्सप्रेस: पटना-हटिया वंदे भारत की समय सारिणी तैयार, जानें टाइम, रूट और किस दिन से चलेगी ट्रेन
50,610 परीक्षार्थी कंपार्टमेंटल श्णी रे व 5,825 परीक्षार्थी सभी विषयों की देंगे परीक्षा

बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इस वर्ष परीक्षा में 5,825 परीक्षार्थी विशेष परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. ये परीक्षार्थी सभी विषयों की परीक्षा में शामिल होंगे. शेष 50,610 परीक्षार्थी कंपार्टमेंटल श्रेणी के रूप में शामिल होंगे. परीक्षा भवन में इलेक्ट्रॉनिक्स घड़ी, स्मार्ट घड़ी, मैग्नेट घड़ी पहनकर जाना मना है. परीक्षार्थी मात्र सूई वाली घड़ी पहल कर ही परीक्षा भवन में प्रवेश कर सकते हैं.

इंटर परीक्षा केंद्र के आसपासजिरॉक्स व साइबर कैफे रहेंगे बंद

पटना में इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा केंद्र के आसपास धारा 144 लागू कर दी गयी है. परीक्षा केंद्र पटना कॉलेजिएट पटना, राम मोहन राय सेमिनरी प्लस टू पटना, एसजीडी पाटलिपुत्रा हाइ स्कूल कदमकुआं पटना, बीएन कॉलेजिएट स्कूल अशोक राजपथ पटना, पीएन ऐंग्लो संस्कृत हाइ स्कूल पटना, रविंद्र बालिका हाइ स्कूल राजेंद्रनगर पटना में बनाया गया है. अनुमंडल दंडाधिकारी श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर ने कहा कि निर्धारित परीक्षा केंद्र के 100 मीटर की परिधि में जिरॉक्स, प्रिंटर एवं साइबर कैफे इत्यादि की दुकान बंद रहेगी. यह आदेश 26 अप्रैल से परीक्षा समाप्ति की अवधि तक प्रभावी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें