Bihar Board Exam: आज से इंटर परीक्षा शुरू, एडमिट कार्ड खो जाए तो ये करें काम मिलेगी परीक्षा की इजाजत
Bihar Board Exam: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा आज से शुरू हो रही है और 15 फरवरी तक चलेगी. इस बार एग्जाम में 12,90,213 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इस खबर में जानिए परीक्षा से जुड़ी गाइडलाइन...
Bihar Board Exam: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा आज से शुरू हो रही है और 15 फरवरी तक चलेगी. इस बार एग्जाम में 12,90,213 परीक्षार्थी शामिल होंगे. जिसमें 6,41,847 छात्राएं और 6,50,466 छात्र हैं. पूरे राज्य में करीब 1677 सेंटर बनाए गए हैं, जो पिछली बार से 150 ज्यादा हैं. पहले दिन फर्स्ट शिफ्ट में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक बायोलॉजी (साइंस) और फिलॉस्फी (आर्ट्स) की परीक्षा होगी. सेकेंड शिफ्ट में इकोनॉमिक्स (आर्ट्स-कॉमर्स) की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी.
हर सेंटर पर लगाए गए हैं CCTV कैमरे
परीक्षा की सुरक्षा और निगरानी के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. हर सेंटर में CCTV कैमरे लगाए गए हैं और बोर्ड की तरफ से कंट्रोल रूम बनाया गया है. जहां से परीक्षा की मॉनिटरिंग की जाएगी. परीक्षार्थियों को एग्जाम शुरू होने से 30 मिनट पहले सेंटर पर पहुंचना होगा और जूता-मोजा पहनने की अनुमति दी गई है. कोई इलेक्ट्रानिक सामान या घड़ी नहीं ले जा सकते हैं, लेकिन सूई वाली घड़ी ले जाने की अनुमति है.
30 मिनट पहले सेंटर पर पहुंचना अनिवार्य
पटना जिले में कुल 75,917 परीक्षार्थी इंटर परीक्षा में शामिल होंगे. जिसमें 37,174 छात्राएं और 38,743 छात्र हैं. राजधानी में कुल 85 सेंटर बनाए गए हैं. बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि ‘हर स्टूडेंट को यूनिक आईडी जारी की गई है. सभी विषयों में प्रश्नपत्र 10 सेट कोड में उपलब्ध रहेंगे.’ परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले छात्रों को सेंटर पर पहुंचना अनिवार्य है. लेट पहुंचने वालों को एंट्री नहीं दी जाएगी.
Also Read: नीतीश सरकार ने केंद्र से मांगा है 1.5 लाख करोड़ रुपये का बजट, जानिए क्या-क्या मिलने की है उम्मीद
एडमिट कार्ड में गड़बड़ी होने पर पहचान पत्र जरूरी
बोर्ड की तरफ से इस बार एक नया नियम लागू किया गया है. इसके तहत अगर किसी स्टूडेंट्स का एडमिट कार्ड घर पर छूट जाता है या रास्ते में खो जाता है तो उन्हें परीक्षा देने से नहीं रोका जाएगा. ऐसी स्थिति में अटेंडेंस सीट की फोटो से मिलान कराकर स्टूडेंट्स को परीक्षा में शामिल किया जाएगा. इसके अलावा अगर एडमिट कार्ड की फोटो में कोई गलती है. या धुंधली होने पर भी स्टूडेंट्स को परीक्षा में शामिल होने से नहीं रोका जाएगा. प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड, पैन कार्ड अपने साथ रखना अनिवार्य है.