बिहार: इंटर परीक्षा का डमी एडमिट कार्ड जारी, लाखों परीक्षार्थी देंगे एग्जाम, जानिए कब तक होगा त्रुटि में सुधार
Bihar Board Inter Exam: बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2024 के लिए डमी एडमिट कार्ड जारी हुआ है. बता दें कि करीब15 लाख अभ्यर्थी इंटर की परीक्षा में शामिल होंगे. फिलहाल, त्रुटि में सुधार किया जा सकता है.
Bihar Board Inter Exam: बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2024 के लिए डमी एडमिट कार्ड जारी हुआ है. बता दें कि करीब15 लाख अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं. फिलहाल, एडमिट कार्ड के त्रुटि में सुधार का मौका दिया जा रहा है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर वार्षिक परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स का डमी एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. डमी एडमिट कार्ड वेबसाइट पर 11 नवंबर तक ऑनलाइन त्रुटि सुधार के लिए अपलोड रहेगा. डमी एडमिट कार्ड वेबसाइट http://seniorsecondary.biharboardonline.com पर अपलोड किया गया है. समिति ने कहा है कि किसी भी परिस्थिति में विद्यार्थी, उनके माता-पिता के नाम में पूर्ण परिवर्तन नहीं किया जायेगा. डमी एडमिट कार्ड विद्यालय के प्रधान द्वारा व खुद से भी स्टूडेंट्स डमी एडमिट कार्ड देख सकते हैं. स्टूडेंट्स के लिए हेल्पलाइन नंबर 0612-2230039 पर कॉल कर सकते हैं.
राज्य के प्लस टू व कॉलेजों में सोमवार से इंटर सेंटअप परीक्षा शुरू हो गयी. परीक्षा छह नवंबर तक चलेगी. सेंटअप परीक्षा में 75 प्रतिशत उपस्थिति नहीं होने के कारण कई प्लस टू स्कूलों व कॉलेजों में स्टूडेंट्स को परीक्षा देने से रोका गया है. सेंटअप परीक्षा को लेकर समिति ने सभी डीइओ व विद्यालयों के प्रधानाचार्याें को पत्र लिखा है कि सेंटअप परीक्षा में नियमित, स्वतंत्र व क्वालिफाइंग कोटि के स्टूडेंट्स को शामिल होना अनिवार्य है. सेंटअप परीक्षा में वही स्टूडेंट्स शामिल होंगे, जिनकी उपस्थिति उनके शिक्षण संस्थान में न्यूनतम 75 प्रतिशत हो. संस्थान में अध्ययनरत स्टूडेंट्स जिनकी उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम होगी, उन्हें परीक्षा में शामिल होने की अनुमति विद्यालय के प्रधानाचार्य नहीं देंगे.
Also Read: बिहार: नेशनल गेम्स में शशि भूषण ने जीता रजत पदक, जानिए कितने सालों बाद एथेलेटिक्स में राज्य को मिली सफलता
75 प्रतिशत उपस्थिति के बाद परीक्षा में शामिल होने का मिलेगा मौका
सेंटअप परीक्षा में सफल स्टूडेंट्स को ही इंटर वार्षिक परीक्षा 2024 में शामिल होने का मौका मिलेगा और उन्हीं का एडमिट कार्ड भी जारी किया जायेगा. सेंटअप परीक्षा का प्रश्नपत्र इंटर परीक्षा के अनुसार तैयार किया गया है, ताकि परीक्षार्थी पूर्व से ही समिति द्वारा आयोजित होने वाली वार्षिक परीक्षा के लिए अपने आप को तैयार कर सकें. सेंटअप परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं की जांच पूर्व व्यवस्था के अनुसार सभी विद्यालयों व महाविद्यालयों में ही की जायेगी. सेंटअप परीक्षा में शामिल छात्रछात्राओं के स्कूल और नाम का मिलान किया जायेगा. सभी जिला शिक्षा कार्यालय को सेंटअप परीक्षा में शामिल छात्र- छात्राओं के स्कूल और नाम का मिलान करना होगा. परीक्षार्थियों की सूची सभी जिला शिक्षा कार्यालय को समिति को देनी होगी. बोर्ड जिला और स्कूलवार छात्रों का मिलान करेगा, जिनकी उपस्थिति 75 % होगी, वही परीक्षा में शामिल होंगे. बता दें कि साल 2024 में होने वाली परीक्षा में वहीं परीक्षार्थी शामिल हो सकेंगे, जिनकी उपस्थिति 75 प्रतिशत से अधिक होगी.
Also Read: बिहार: बीस शिक्षक अभ्यर्थी पांच साल नहीं दे पाएंगे परीक्षा, आयोग ने ब्लैक लिस्ट में डाला नाम, जानिए कारण
एथलेटिक्स गेम में छात्र- छात्राओं ने जीता मेडल
इधर, बता दें कि बिहटा नगर स्थित जीजे कॉलेज के दर्जनों छात्र- छात्राओं ने एथलेटिक्स गेम में कई मेडल जीतकर परचम लहराया. साथ ही रग्बी की उप विजेता टीम बनी. 29 सितंबर को बाढ़ के एनएस कॉलेज के परिसर में हो रहे एथलेटिक्स गेम में जीजे कॉलेज समेत कई अन्य कॉलेज की छात्राओं ने हिस्सा लिया था. रग्बी की टीम में नेहा कुमारी, सिमरन कुमारी, काजल कुमारी, निशा कुमारी, मधु कुमारी, नेहा कुमारी, नीतू कुमारी, पूजा कुमारी, आंचल कुमारी, मधु कुमारी, शांति कुमारी, तो एथलेटिक्स में अस्मिता कुमारी, काजल कुमारी, श्वेता कुमारी, मेंहदी कुमारी, रियांश कुमार, आदर्श कुमार, हर्षित कुमार, सौरभ कुमार थे. सोमवार को जीजे कॉलेज के प्राचार्य डॉ विकास कृष्ण सिंह ने सभी खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए उनका स्वागत किया. मौके पर डाॅ अरविंद कुमार सिन्हा, कोच रितेश कुमार, मैनेजर मिलन कुमार, सह कोच पवन कुमार, कुश कुमार सिंह, अंकित कुमार समेत अन्य लोग थे.
Also Read: Sardar Patel Jyanti: बिहार के छात्रों को पढ़ाया था अहिंसा का पाठ, जानें स्वतंत्रता आंदोलन में पटेल की भूमिका
छात्राओं को डायल 112 के बारे में मिली जानकारी
पटना वीमेंस कॉलेज में पुलिस अधीक्षक, इआरएसएस के कार्यालय की ओर से डायल 112 पर एक जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. इसमें बीए, बीएससी, बीकॉम के तीसरे सेमेस्टर की छात्राओं ने भाग लिया. जागरूकता अभियान अशोक कुमार पांडे डीएसपी, इआरएसएस की अध्यक्षता वाली एक टीम द्वारा संचालित किया गया था. कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग की ओर से यह आयोजन किया गया. किस तरह से 112 को डायल कर मदद मिलती है इसके बारे में छात्राओं को वीडियो के जरिये बताया गया. सेशन खत्म होने के बाद छात्राओं और टीम के साथ इंटरएक्टिव सत्र आयोजित किया गया, जहां डीएसपी अशोक कुमार पांडे और इंस्पेक्टर सुनील कांत ने छात्राओं की ओर से पूछे गये सवालों का जवाब दिया.