17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा देने पहुंची छात्रा को हुआ लेबर पेन, अस्पताल में जुड़वा बच्चों को दिया जन्म

बिहार बोर्ड इंटर की बलिया के परीक्षा केंद्र पर एग्जाम देने पहुंची छात्रा को अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी. उसकी पीड़ा को देखते हुए केंद्र अधीक्षक ने आनन-फानन में एम्बुलेंस मंगाकर पीएचसी में भर्ती कराया, जहां पर जुड़वा बच्चों को जन्म दिया.

बेगूसराय. बिहार के बेगूसराय में इंटर परीक्षा के दौरान गुरुवार को प्रथम पाली की परीक्षा में जीडीआर उच्च विद्यालय, बड़ी बलिया के परीक्षा केंद्र पर एक परीक्षार्थी छात्रा को अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी. उसकी पीड़ा को देखते हुए विद्यालय के एचएम सह केंद्र अधीक्षक के द्वारा आनन-फानन में पीएचसी बलिया फोन कर एम्बुलेंस मंगाया गया. इसके बाद परीक्षार्थी को एंबुलेंस के द्वारा परीक्षा केंद्र पर प्रतिनियुक्त एएनएम के साथ बलिया पीएचसी भेजा गया, जहां उक्त परीक्षार्थी ने कुछ देर बाद ही जुड़वा बच्चे को जन्म दिया है. इसमें एक लड़का व एक लड़की शामिल है. छात्रा ने जब जुड़वां बच्चों को जन्म दिया तो उसके परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई.

अस्पताल में जुड़वा बच्चों को दिया जन्म

परीक्षार्थी की पहचान एसएएस उच्च विद्यालय, बलिया की छात्रा निशा कुमारी के रूप में की गयी है. वह साहेबपुरकमाल प्रखंड के हीराटोल निवासी रोशन यादव की पत्नी है. इस संबंध में परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि प्रथम पाली के भौतिक विषय की परीक्षा समाप्त होने वाले ही थे. परीक्षा समाप्ति होने को लेकर वार्निंग भी दिये जा चुके थे. इसी बीच संबंधित परीक्षार्थी छात्रा को असहनीय प्रसव पीड़ा होने लगी.

Also Read: औरंगाबाद में एक शख्स की अजीबोगरीब कहानी, पहली मरी, दूसरी भागी और तीसरी पत्नी का कर दिया मर्डर, फिर…
परिवार में खुशी की लहर

फलस्वरूप प्रसव पीड़ा से कराह रही छात्रा को आनन-फानन में एंबुलेंस बुला कर बलिया पीएचसी भेजा गया, जहां उसने एक पुत्र एवं एक पुत्री को जन्म दिया. जबकि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार ने बताया कि परीक्षार्थी छात्रा का सफल प्रसव करा लिया गया. नवजात शिशुओं का वजन कम होने के कारण बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर किया गया है. जबकि प्रसूति परीक्षार्थी का इलाज पीएचसी में ही चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें