14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार बोर्ड: इंटर परीक्षार्थी चप्पल पहनकर ही सेंटर पर जाएं, ड्यूटी में लगाए शिक्षक भी अपने लिए जानें निर्देश

बिहार बोर्ड: इंटर परीक्षा के लिए बोर्ड की ओर से जो निर्देश जारी किए गए हैं उसके तहत परीक्षार्थियों को चप्पल पहनकर ही सेंटर में प्रवेश मिलेगा. वहीं ड्यूटी में लगाए गए कर्मी भी गाइडलाइन का पालन करके ही एंट्री पा सकेंगे.

Bihar Board Inter Exam: 1 फरवरी 2023 से प्रारंभ होनेवाली बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा (Bihar Board 12th Exam) की तैयारी पूरी कर ली गयी है. विधि व्यवस्था व परीक्षा के संचालन विषय पर विचार-विमर्श किया गया. केंद्राधीक्षक व परीक्षा संचालन के लिए प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों के साथ जिलों में डीएम ने बैठक की. सभी पदाधिकारियों को बोर्ड द्वारा तय निर्देशों का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया.

ड्यूटी पर तैनात कर्मी मोबाइल लेकर नहीं जाएंगे

परीक्षा केंद्र (Inter Exam Center) पर दंडाधिकारी परीक्षा तिथि के दिन सुबह 07.30 बजे से सेंटर पर हाजिर रहेंगे. वे परीक्षा केंद्र में केवल परीक्षार्थी को ही अंदर प्रवेश देंगे. परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर उनके प्रवेश पत्र को अच्छी तरह से देखकर ही अंदर प्रवेश देंगे. मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को लेकर कोई भी प्रतिनियुक्त शिक्षक, कर्मचारी व परीक्षार्थी पहुंचेंगे, तो उन्हें प्रवेश करने नहीं दिया जायेगा.

Also Read: BSEB: बिहार के इंटर परीक्षार्थी एडमिट कार्ड के बिना भी दे सकेंगे एक्जाम, बस करना होगा ये काम…
परीक्षार्थी जूता-मोजा पहन कर प्रवेश नहीं कर सकेंगे.

परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों को जूता-मोजा पहन कर प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी जाएगी. वो चप्पल पहनकर ही प्रवेश कर सकेंगे. पहली पाली में सुबह 9.20 बजे तक सेंटर में प्रवेश की अनुमति मिलेगी. वहीं दूसरी पाली में दोपहर 01.35 बजे तक ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में एंट्री दी जाएगी. परीक्षा संचालन के क्रम में सभी स्तरों पर सतर्कता का निर्देश है. वहीं कोताही की स्थिति में नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

सभी परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था

सभी परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था की जायेगी. कदाचार में संलिप्त पाये जाने की स्थिति में नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जायेगी. पदाधिकारियों को अवगत कराया गया कि इंटरमीडिएट परीक्षा का आयोजन एक से 11 फरवरी तक (केवल पांच फरवरी को छोड़कर) दो पालियों में 09.30 से 12.45 बजे तक और 01.45 से 05.00 बजे तक किया जायेगा.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें