BSEB: बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में बेखौफ होकर धड़ल्ले से बैठ रहे फर्जी परीक्षार्थी, सेंटर पर रोज पकड़े जा रहे

Bihar Board Inter Exam: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 में फर्जी परीक्षार्थी निडर होकर एग्जाम सेंटर पहुंच रहे हैं और दूसरे के बदले परीक्षा देने के दौरान धड़ल्ले से पकड़ा भी रहे हैं. दूसरे दिन भी भागलपुर में कई ऐसे परीक्षार्थी पकड़ाए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2023 6:10 AM

Bihar Board Inter Exam: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 में फर्जी परीक्षार्थी बेखौफ होकर सेंटर पहुंच रहे हैं. पहले दिन कई ऐसे फर्जी परीक्षार्थियों को पकड़ा गया. बावजूद इसके दूसरे ऐसे परीक्षार्थियों के अंदर खौफ नहीं है. परीक्षा के दूसरे दिन गुरुवार को भागलपुर के 50 केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा हुई. पहली पाली में फिजिक्स व एनआरबी व दूसरी पाली में अंग्रेजी विषय की परीक्षा हुई. दोनों पालियों में दूसरे के बदले परीक्षा दे रहे छह छात्रों को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया.

छह फर्जी परीक्षार्थियों पर केस दर्ज

टीएनबी कॉलेज सेंटर पर धराये छह फर्जी परीक्षार्थियों पर विश्विद्यालय थाना में प्राथमिक दर्ज करायी गयी. बुधवार को भी टीएनबी कॉलेज से छह फर्जी परीक्षार्थियों को धरा गया था. इधर, जिला शिक्षा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पहली पाली में 17767 छात्र उपस्थित व 278 अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में 20215 छात्र उपस्थित व 376 अनुपस्थित रहे. दोनों पाली मिलाकर 654 छात्र अनुपस्थित रहे. पहली पाली में तीन व दूसरी पाली में तीन छात्र कदाचार के आरोप में एक्सपेल्ड हुए.

पहले दिन भी आधा दर्जन फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा गया था

बता दें कि टीएनबी कॉलेज सेंटर से इंटर परीक्षा में बुधवार को मूल छात्रों के बदले परीक्षा दे रहे छह फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा गया था. फोटो, पिता व मां का नाम गलत बताने पर मामला सामने आया था. इसमें एमएस कॉलेज के पांच मूल छात्र व सबौर कॉलेज के एक मूल छात्र के बदले परीक्षा दे रहा था.

Also Read: Bihar: अमृत भारत स्टेशन योजना में भागलपुर रेलखंड के ये स्टेशन शामिल, जानिए क्या मिलेगा फायदा, कबतक होगा पूरा..
पुलिस के हवाला कर दिया गया

प्रथम व दूसरी पाली की परीक्षा में परीक्षकों द्वारा जांच के बाद मामला सामने आया था. इस बाबत कॉलेज के केंद्राधीक्षक प्रो एसएन पांडे ने छह फर्जी व छह मूल छात्रों के खिलाफ परीक्षा नियम के आधार पर विवि थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. कॉलेज से उन फर्जी छात्रों को पुलिस के हवाला कर दिया गया था.

ऐसे धराए..

कॉलेज से मिली जानकारी के अनुसार प्रथम व दूसरी पाली की परीक्षा में वीक्षक एडमिट कार्ड जांच कर रहे थे. उन छात्रों का फोटो एडमिट कार्ड से नहीं मिल रहा था. आशंका होने पर उन छात्रों से सख्ती से पूछताछ करने पर फर्जी छात्रों ने पिता-मां का नाम गलत बता रहे थे. इसके बाद उन छात्रों को पकड़ा गया.

Next Article

Exit mobile version