19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार बोर्ड: बड़ी बहन ससुराल में तो छोटी पहुंची देने परीक्षा, 10वीं की छात्रा भी इंटर का एग्जाम देते धरायी

बिहार बोर्ड इंटर एग्जाम के दौरान भागलपुर में तीन लड़कियां दूसरे के बदले परीक्षा देते हुए धराई. पकड़ी गयी सभी लड़कियों ने चौंकाने वाले खुलासे किए. किसी को भाइ ने एग्जाम देने भेजा था तो कोई बहन के लिए परीक्षा देने पहुंची थी.

Bihar Board News: बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में नकल करने वाले रोजाना पकड़े जा रहे हैं. भागलपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जब बड़ी बहन के बदले छोटी बहन परीक्षा देने पहुंच गयी. वहीं भाई के कहने पर एक दसवीं की छात्रा इंटर का एग्जाम देने पहुंच गयी. तीन लड़कियां दूसरे के बदले परीक्षा देते पकड़ाई.

तीन लड़कियों को पकड़ा गया

इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के पांचवें दिन सोमवार को भागलपुर जिले के 50 केंद्रों पर पहली पाली में बायोलॉजी और दूसरी पाली में पॉलिटिकल साइंस व बिजनेस स्टडीज की परीक्षा हुई. दोनों पालियों में कदाचार के आरोप में नौ छात्रों को एक्सपेल्ड किया गया. इनमें से दो छात्रों को ब्लूटुथ डिवाइस के सहारे नकल करते टीएनबी कॉलेज परीक्षा केंद्र से पकड़ा गया. वहीं दूसरे के बदले परीक्षा देते तीन छात्रा को बोल्डविन स्कूल नाथनगर व एक छात्र को टीएनबी कॉलेज केंद्र से पकड़ा गया.

बड़ी बहन के बदले परीक्षा देने आयी छोटी बहन

बोल्डविन स्कूल नाथनगर के केंद्राधीक्षक मोहम्मद तनवीर ने बताया कि तीन फर्जी परीक्षार्थी के खिलाफ ललमटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. बताया कि तीनों फर्जी परीक्षार्थी का फोटो मिलान नहीं हो पाया. एडमिट कार्ड, उत्तरपुस्तिका व अटेंडेंस शीट में दर्ज फोटो से परीक्षार्थियों का चेहरा नहीं मिल रहा था. कड़ाई से पूछताछ करने पर एक छात्रा ने बताया कि वह अपनी बड़ी बहन के बदले परीक्षा देने आयी है. बड़ी बहन जरूरी काम से ससुराल चली गयी.

Also Read: Bihar: RSS प्रमुख मोहन भागवत व बाबा रामदेव आएंगे भागलपुर, खुफिया एजेंसियां हुई सक्रिय, जानें कार्यक्रम
10वीं की छात्रा को भाई ने इंटर परीक्षा देने भेजा

वहीं, दूसरी लड़की ने बताया कि वह अपने भाई के कहने पर परीक्षा देने चली आयी. वह अभी 10वीं में पढ़ती है. तीसरी छात्रा अपने आप को सही कहते हुए केंद्राधीक्षक के सामने अड़ गयी. लड़की ने धमकी दे दी कि अगर उसे गलत साबित कर दिया गया, तो इसका अंजाम भुगतना होगा. हालांकि, पुलिसकर्मियों को देखकर लड़की ने सच्चाई कबूल कर ली.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें