इंटर परीक्षा के पांचवें दिन सोमवार को साइंस संकाय के स्टूडेंट्स की बायोलॉजी की परीक्षा दी. वहीं दूसरी पाली में आर्ट्स संकाय के स्टूडेंट्स राजनीति विज्ञान और कॉमर्स के स्टूडेंट्स बिजनेस स्टडीज का पेपर दिए. 73 केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा हुई. परीक्षा को कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराये जाने को लेकर दिन भर मजिस्ट्रेट से लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी लगे रहे. इधर बोर्ड के नोडल पदाधिकारी द्वारा कदाचार में लिप्त पाए गए 11 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया है.
प्रथम पाली एक व दूसरी पाली में दस परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया है. वही हाई स्कूल कल्याणपुर के सीएस को संतोषजनक कार्य नहीं किए जाने के कारण हटा दिया गया. डीईओ मदन राय ने बताया कि पहली पाली में 24495 परीक्षार्थियों के विरुद्ध 24297 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. जबकि 198 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. दूसरी पाली में 13027 परीक्षार्थियों के विरुद्ध 12833 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. जबकि 194 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.
जिला मुख्यालय में जाम की समस्या तो आम है लेकिन अभी इंटरमीडिएट परीक्षार्थियों को जाम की समस्या से काफी परेशानी हो रही है. जिसके कारण परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पहुंचने के लिए भागदौड़ करना पड़ रहा है. हालांकि जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए कई जगहों पर पुलिस तैनात है. इसके बावजूद भी जाम से निजात नहीं मिल पा रही है. इस दौरान जाम की समस्या से परीक्षार्थियों को सबसे अधिक परेशानी शहर के ताजपुर रोड,तिरहुत एकेडमी रोड, आदर्श नगर रोड कचहरी रोड, विकास भवन रोड,स्टेशन रोड के पास हो रहा है.
हालांकि परीक्षा के दौरान जाम से निपटने को लेकर पूर्व में कई बार प्रशासनिक बैठकें हुई थी. जिसके कारण चिन्हित चौक-चौराहों पर पुलिस की अतिरिक्त जवानों की तैनाती भी की गयी है. इसके बावजूद परीक्षार्थियों को जाम की समस्या से निजात नहीं मिल पा रहा है.जाम की समस्या उत्पन्न करने में अतिक्रमण का भी बड़ा योगदान है.कई बार पुलिस-प्रशासन के अलावा पदाधिकारियोंके वाहनों को भी जाम में फंसना पड़ता है.