Bihar Board: इंटर-मैट्रिक परीक्षा के लिए अब लेट फाइन के साथ कल से भरें फॉर्म

बिहार बार्ड ने ने इंटर व मैट्रिक परीक्षा-2022 के लिए फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है. अब लेट फाइन के साथ स्टूडेंट्स 13 से 17 सितंबर तक फॉर्म भर सकते हैं. इससे पहले फॉर्म भरने की प्रक्रिया 10 सितंबर को खत्म हो गयी थी. 10 सितंबर तक बिना लेट फाइन के स्टूडेंट्स ने फॉर्म भरा है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2021 9:04 AM

पटना. बिहार बार्ड ने ने इंटर व मैट्रिक परीक्षा-2022 के लिए फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है. अब लेट फाइन के साथ स्टूडेंट्स 13 से 17 सितंबर तक फॉर्म भर सकते हैं. इससे पहले फॉर्म भरने की प्रक्रिया 10 सितंबर को खत्म हो गयी थी. 10 सितंबर तक बिना लेट फाइन के स्टूडेंट्स ने फॉर्म भरा है.

स्टूडेंट्स अब 17 सितंबर तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. इसके साथ परीक्षा शुल्क भी 17 सितंबर तक जमा कर सकते हैं. अगर तक शुल्क जमा नहीं हो पाता है, तो शिक्षण संस्थान के प्रधान 22 सितंबर तक शुल्क जमा कर सकते हैं. अन्यथा वैसे स्टूडेंट्स, जिनका शुल्क बोर्ड में जमा नहीं रहेगा, उनका एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जायेगा.

बोर्ड ने कहा है कि पूर्व में दिये गये अवसरों के बावजूद यदि किसी स्टूडेंट्स के जारी मूल सूचीकरण कार्ड में अंकित उनके नाम, माता-पिता के नाम में स्पेलिंग, फोटो, जन्मतिथि, जाति, धर्म, राष्ट्रीयता, लिंग, विषय, परीक्षा का माध्यम से संबंधित त्रुटि रह गयी हो, तो उसमें 17 सितंबर तक सुधार कर सकते हैं.

इसमें संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा बोर्ड के पोर्टल पर ऑनलाइन सुधार किया जायेगा. इसके बाद संशोधित सूचीकरण विवरणी के आधार पर परीक्षा फॉर्म भरा जायेगा. बोर्ड ने कहा है कि भविष्य में यदि यह पाया जाता है कि त्रुटि संशोधन के क्रम में किसी स्टूडेंट्स की पूर्ण पहचान बदल दी गयी है, तो उनका सूचीकरण रद्द किया जा सकता है और संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान के विरुद्ध कार्रवाई की जा सकती है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version