Bihar Board Result: बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. इस बार का परिणाम सामने आया तो बड़े शहरों की तुलना में छोटे शहरों के विद्यार्थियों का रिजल्ट बेहतर रहा है. वहीं टॉप लिस्ट की तरह देखें तो छोटे और सामान्य परिवार से आने वाले विद्यार्थियों ने परचम लहराया है. पान दुकानदार का बेटा पटना का टॉपर बना. तो किसान की बेटी ने बिहार टॉप किया. वहीं ऑटो चालक के बेटे ने भी इतिहास रचा है.
इंटर के रिजल्ट में छोटे शहरों और सामान्य परिवार से आने वाले विद्यार्थियों ने बड़ी सफलता हासिल की है. साइंस में स्टेट टॉपर खगड़िया की आयुषी और कॉमर्स में टॉपर औरंगाबाद की सौम्या शर्मा के पिता किसान हैं. कॉमर्स में सेकंड टॉपर रही सीतामढ़ी की भूमि के पिता ऑटो चलाते हैं. पटना जिले के कला संकाय में टॉपर अमित राज के पिता पान दुकान चलाते हैं. औरंगाबाद के दाउदनगर निवासी शुभम चौरसिया ने साइंस में दूसरा स्थान हासिल किया. उसके पिता ऑटो चलाते हैं. इंटर कला की टॉपर मोहद्देसा के पिता शिक्षक हैं.
इस बार बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में छोटे शहरों के विद्यार्थियों ने जलवा बिखेरा. खगड़िया, पूर्णिया, औरंगाबाद, नवादा, गोपालगंज जैसे शहरों के बच्चों का प्रदर्शन बेहतर रहा है. तीनों संकायों के टॉपर की बात करें तो खगड़िया, पूर्णिया और औरंगाबाद से ही विद्यार्थी अव्वल रहे. इसबार पटना, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर जैसे बड़े शहरों के बच्चे इस बार टॉप सूची में छोटे शहरों के बच्चों से पीछे रह गए.
Also Read: CBSE-ICSE से पास 1 लाख से अधिक छात्रों ने बिहार बोर्ड से दिया इंटर एग्जाम, विद्यार्थियों को ये हो रहा फायदा…
खगड़िया के आर लाल कॉलेज की छात्रा आयुषी नंदन साइंस में स्टेट टॉपर बनी है. विज्ञान संकाय में आयुषी नंदन को 474 अंक प्राप्त हुआ है. आयुषी को 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त होने के बाद साइंस का स्टेट टॉपर बनी है. आयुषी को इससे पहले मैट्रिक की परीक्षा में भी राज्य में 9वां रैंक प्राप्त हुआ था. आयुषी नंदन के पिता सर्वेश कुमार सुमन उर्फ विकास किसान हैं. साथ ही दूध का व्यवसाय करते हैं. जबकि माता अमीसा कुमारी गृहिणी हैं.
वाणिज्य संकाय में खगड़िया के जेएनकेटी इंटर स्कूल की छात्रा पायल कुमारी ने स्टेट में तीसरा स्थान प्राप्त की है. रिक्शा चालक की बेटी पायल को 472 अंक प्राप्त हुआ है. 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पायल राज्य में तीसरा रैंक हासिल किया. पायल कुमारी 2 आर्या कन्या उच्च विद्यालय से मैट्रिक की परीक्षा में 460 अंक प्राप्त की थी. पायल कुमारी हाजीपुर पटेल नगर की रहने वाली है. पिता मुन्ना पोद्दार ई रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण करते हुए बेटी को पढ़ाने पर खर्च करते थे.
Published By: Thakur Shaktilochan