बिहार बोर्ड: 10 जनवरी से इंटर का प्रैक्टिकल एग्जाम, जिलों को भेजी गई परीक्षा सामग्री, जानिए कहां होगा केंद्र
Bihar Board: बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा का डेटशीट पहले ही जारी हो चुकी थी. वहीं, प्रैक्टिकल परीक्षा को लेकर भी जानकारी साझा की गई है. 10 जनवरी से यह एग्जाम लिया जाएगा. वहीं, अब परीक्षा सामग्री जिलों में भेज दी गई है.
Bihar Board: बिहार बोर्ड (BSEB) की इंटर परीक्षा का डेटशीट पहले ही जारी हुआ था. वहीं, प्रैक्टिकल परीक्षा को लेकर भी जानकारी सामने आई है. 10 जनवरी से यह एग्जाम होगा. वहीं, अब परीक्षा सामग्री जिलों में भेज दी गई है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा 10 से 20 जनवरी तक आयोजित होगी. परीक्षा परीक्षार्थियों के शिक्षण संस्थान ( गृह केंद्र) में ही परीक्षा ली जाएगी. परीक्षा केंद्रों पर उपयोग में लाये जाने वाली अलग- अलग प्रकार की पैकिंग सामग्री, केंद्राधीक्षक नियुक्ति पत्र व मार्गदर्शिका आदि परीक्षा केंद्रवार पैकिंग कर समिति द्वारा प्रतिनियुक्ति विशेष दूत के माध्यम से संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में भेज दिया गया है.
विद्यालय से प्राप्त होगी गोपनीय परीक्षा सामग्री
प्रैक्टिकल परीक्षा की अन्य सामग्री, डाटायुक्त, डाटारहित उत्तरपुस्तिका, उपस्थिति पत्रक, अनुपस्थिति पत्रक एवं मार्क्स फ्वॉयल संबंधित एजेंसी की ओर से सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में भेज दिया गया है. सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से गोपनीय परीक्षा सामग्री विद्यालय से प्राप्त करेंगे .गोपनीय परीक्षा सामग्री में से यदि कोई सामग्री अप्राप्त हो, तो इसकी सूचना तुरंत दिला शिक्षा पदाधिकारी को देंगे. साथ ही परीक्षा नियंत्रक (उच्च माध्यमिक) के मोबाइल नंबर पर भी देंगे.
Also Read: BSEB Sample Paper: बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा में हिन्दी विषय का कैसा रहेगा प्रश्न पत्र? देखें मॉडल पेपर
इस तारीख तक होगा एडमिट कार्ड डाउनलोड
वहीं, कुछ दिनों पहले इंटर की परीक्षा का एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया था. इसको लेकर बोर्ड की ओर से जानकारी भी साझा की गई थी. बताया गया था कि यह एडमिट कार्ड सिर्फ प्रैक्टिकल की परीक्षा में मान्य होगा. वहीं, थ्योरी पेपर के लिए अलग से परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र समिती की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा. नौ जनवरी 2024 तक ही परीक्षा का एडमिट कार्ड विद्यार्थी डाउनलोड कर सकते है. इसके बाद 10 तारीख को परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया जा सकेगा. वहीं, इससे पहले इंटरमीडिएट की परीक्षा का डेटशीट जारी हुआ था. दो पालियों में परीक्षा होगी. मालूम हो कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिती की ओर से देश में सबसे पहले परीक्षा के परिणाम की घोषणा की जाती है. इसलिए, परीक्षा के तुरंत बाद ही परीक्षा के परिणाम को भी जारी कर दिया जाएगा.
Also Read: बिहार बोर्ड: विशेष परीक्षा में शामिल छात्रों के लिए नोटिस, प्रमाण पत्र में सुधार के लिए ऐसे करें अप्लाई
एडमिट कार्ड को ऐसे करें डाउनलोड..
परीक्षा के एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए विद्यार्थियों को समिति की आधिकारिक वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com/ पर जाना होगा. इसके बाद 2024 की कक्षा 12 की प्रैक्टिकल परीक्षा के एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करना होगा. परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए यूजर नेम और पासवर्ड देना होगा. इस जानकारी को साझा करने के बाद 12वीं के प्रैक्टिकल परीक्षा का प्रवेश पत्र स्क्रीन पर सामने आ जाएगा. इसे डाउनलोड करना बेहद जरुरी है. साथ ही इसकी कॉपी परीक्षार्थियों को अपने पास रखना आवश्यक है. वहीं, परीक्षा से संबंधित अन्य जानकारियों के लिए भी समिती की वेबसाइट पर विद्यार्थियों को नजर बनाए रखने की सलाह दी जाती है. इससे परीक्षार्थियों को लाभ मिलेगा.