Loading election data...

Bihar Board: मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होने का आखिरी मौका, 25 अप्रैल तक भर सकते फार्म

Bihar School Examination Board: बिहार बोर्ड ने मैट्रिक कंपार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा 2023 में शामिल होने का एक और मौका स्टूडेंट्स को दे दिया है. परीक्षा में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स 24 से 25 अप्रैल तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2023 9:46 AM
an image

Bihar School Examination Board: बिहार बोर्ड ने मैट्रिक कंपार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा 2023 में शामिल होने का एक और मौका स्टूडेंट्स को दे दिया है. परीक्षा में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स 24 से 25 अप्रैल तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. इसके साथ ही मैट्रिक परीक्षा 2023 की उत्तरपुस्तिकाओं की स्क्रूटनी कराने की तिथि भी समिति ने बढ़ा दी है. अब स्टूडेंट्स स्क्रूटनी के लिए 24 से 25 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. समिति ने कहा कि विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए तिथि बढ़ायी गयी है. वहीं, समिति ने हेल्पलाइन नंबर 0612- 2232074 जारी किया है. स्टूडेंट्स समस्याओं का निदान प्राप्त कर सकते हैं.

26 अप्रैल तक बकाया शुल्क करें जमा

स्क्रूटनी के लिए scrutiny. biharboardonline.com पर व परीक्षा फॉर्म http://secondary.biharboardonline.com/ पर भरा जायेगा. बकाया शुल्क 26 अप्रैल तक ऑनलाइन अनिवार्य रूप से जमा कराने को कहा गया है. आपको बता दें कि बिहार बोर्ड के नतीजे 31 मार्च को घोषित किए गए थे. इसके बाद जो छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए है. वह कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है. वहीं, अगर आवेदन शुल्क भरने में किसी प्रकार की परेशानी हो तो छात्र हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर सकते है.

Also Read: नकली और खराब बीज से अब नहीं ठगे जाएंगे किसान, इस सरकारी एप से होगी पहचान, जानें डिटेल
कंपार्टमेंटल परीक्षा की तारीखों का होगा ऐलान

इसके बाद अब जल्द की कंपार्टमेंटल परीक्षा की तारीखों का भी ऐलान किया जाएगा. साथ ही परीक्षा का परिणाम भी जल्द ही घोषित कर दिया जाएगा. मालूम हो कि यह प्रक्रिया जल्द ही पूरी कर ली जाएगी, ताकि छात्र-छात्राओं का समय बर्बाद नहीं हो. बता दें कि छात्र इसी सत्र में इंटर में दाखिला ले सकेंगे. वहीं, कंपार्टमेंटल परीक्षा के आवेदन की तिथि को बढ़ाया गया है. छात्र 25 अप्रैल तक फार्म जमा कर सकते हैं.

Also Read: ‍BPSC 69th PT Exam: परीक्षा की तारीख घोषित, 45000 से ज्यादा पदों पर होगी बहाली, पढ़ें पूरी डिटेल

Exit mobile version