BSEB Exam : वैश्विक महामारी कोरोना ने मध्यमा परीक्षा 2020 पर ब्रेक लगा दिया. कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए देश भर में कई बार लॉकडाउन लागू किया गया. शिक्षण संस्थानों को लंबी अवधि तक बंद रखा गया. इस कारण मध्यमा परीक्षा-2020 का आयोजन नहीं किया जा सका. जबकि, मध्यमा परीक्षा-2020 का आयोजन 12 अप्रैल से 18 अप्रैल 2020 तक आयोजित करने का निर्णय बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड पटना ने लिया था.
लेकिन, कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन लागू किए जाने एवं लंबी अवधि तक शिक्षण संस्थान बंद रखे जाने के कारण उक्त निर्धारित तिथियों को मध्यमा परीक्षा-2020 का आयोजन नहीं किया जा सका. अब बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड, पटना ने निर्णय लिया है कि मध्यमा परीक्षा-2020 का आयोजन भी मध्यमा परीक्षा-2021 के साथ ही वर्ष 2021 में किया जाए.
इस आलोक में मध्यमा परीक्षा-2020 एवं मध्यमा परीक्षा-2021 का आयोजन एक साथ दो मार्च से पांच मार्च 2021 तक कराने का निर्णय बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड, पटना ने लिया है. वर्ष 2021 में उक्त तिथियों को आयोजित होने वाली मध्यमा परीक्षा में मध्यमा परीक्षा-2020 एवं मध्यमा परीक्षा-2021 के जिले के करीब चार हजार छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड, पटना की अध्यक्ष डॉ. भारती मेहता ने उक्त संबंध में जिला पदाधिकारी व जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजकर सूचित किया है.
अध्यक्ष ने जिला पदाधिकारी से अनुरोध किया है कि मध्यमा परीक्षा-2020 एवं मध्यमा परीक्षा-2021 के संयुक्त संचालन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार परीक्षा केंद्रों का चयन कर उसकी आवासन क्षमता के साथ सूची, केंद्राधीक्षकों का नाम एवं मोबाइल संख्या, ई-मेल आइडी, आइएफएस कोड सहित बैंक खाता संख्या एवं बैंक का नाम के साथ बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड, पटना को ई-मेल के माध्यम से हर हाल में 25 दिसंबर तक उपलब्ध करा दिया जाए. जानकारी के अनुसार उक्त दोनों परीक्षा के लिए 13 केंद्रों का निर्धारण किया गया है.
Posted By : Avinish Kumar mishra