बिहार बोर्ड के कई छात्रों को नहीं मिला मैट्रिक परीक्षा का एडमिट कार्ड, एसडीएम से लगाई गुहार
नैनहा हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चे 15 फरवरी से होने वाली मैट्रिक परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे. इन बच्चों का मैट्रिक का एडमिट कार्ड नहीं आया है. जिससे नाराज बच्चों ने अपने भविष्य की चिंता करते हुए एसडीएम से गुहार लगाई है
बगहा. स्कूल प्रबंधन की नाकामी का खामियाजा स्कूल के 40 बच्चों को भुगतना पड़ेगा. नैनहा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के ये सभी बच्चे 15 फरवरी से होने वाली मैट्रिक परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे. इन बच्चों का मैट्रिक का एडमिट कार्ड नहीं आया है. जिससे नाराज बच्चों ने अपने भविष्य की चिंता करते हुए एसडीएम से गुहार लगाई है.
क्या है मामला
यह पूरा मामला जिले के पिपरासी प्रखंड के नैनहा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का है. जहां स्कूल के करीब 40 बच्चों ने विद्यालय में नौवीं कक्षा में नामांकन लिया था. दो वर्षों की पढ़ाई के बाद स्कूल प्रबंधन की ओर से मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन एवं फॉर्म भरने के नाम पर बच्चों से राशि की वसूली भी की गई. अब जब परीक्षा का समय आया तो बच्चे स्कूल के प्राचार्य के पास एडमिट कार्ड व पंजीयन के लिए पहुंचे. इस पर स्कूल के प्राचार्य विनोद बैठा के द्वारा बच्चों को शीघ्र ही प्रवेश पत्र एवं पंजीयन उपलब्ध कराने की बात कही गई.
बच्चों को नहीं मिला एडमिट कार्ड
प्राचार्य द्वारा लगातार आश्वासन दिए जाने के बाद भी स्कूल की ओर से इन बच्चों को ना ही पंजीयन मिला और ना ही एडमिट कार्ड. ऐसे में बच्चे एक बार फिर से प्राचार्य से मिले तो प्राचार्य के द्वारा अप्रैल महीने में बोर्ड की परीक्षा कराने की बात कह बच्चों को स्कूल से भगा दिया गया.
एसडीएम के कार्यालय पहुंचे बच्चे
थक हार कर बच्चे न्याय की गुहार को लेकर एसडीएम के कार्यालय पहुंचे. जहां इन स्कूली बच्चों ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन एसडीएम को देते हुए मामले में प्राचार्य पर कार्रवाई करने एवं 15 फरवरी से होने वाले मैट्रिक की परीक्षा में शामिल होने की गुहार लगाई.
क्या बोली एसडीएम
एसडीएम डॉ .अनुपमा सिंह ने बताया कि बच्चों ने आवेदन दिया है. जिसके आधार पर इस मामले में वरीय पदाधिकारी से बात की जा रही है. इसके बाद ही कुछ किया जाएगा.
क्या कहना है प्राचार्य का
इधर इस बाबत माध्यमिक विद्यालय नैनहा के प्राचार्य विनोद कुमार बैठा का कहना है कि परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि एक्सटेंड नहीं हो पाई थी. ऐसे में इन बच्चों का फॉर्म नहीं भरा गया . उन्होंने कहा कि इस संबंध में बोर्ड से बात की गई है.
क्या बोले छात्र
इधर परीक्षा से वंचित छात्रों ने इस मामले में रोष व्यक्त करते हुए कहा कि 15 फरवरी से परीक्षा होने वाली है और हम इस परीक्षा में शामिल होने की गुहार को लेकर दर-दर भटक रहे हैं.
कब होगी परीक्षा
बता दें कि बीएसईबी की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, 15 फरवरी 2024 से बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 शुरू होगी. यह परीक्षा 23 फरवरी 2024 तक चलेगी. मैट्रिक परीक्षा का आयोजन भी दो पालियों में होगा. वहीं इंटर और मैट्रिक कंपार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा 2024 का ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म मार्च-अप्रैल में भरा जायेगा. एडमिट कार्ड अप्रैल-मई में जारी किया जायेगा. प्रैक्टिकल परीक्षा व सैद्धांतिक परीक्षा का संचालन भी अप्रैल-मई में होगा. रिजल्ट मई जून में जारी कर दिया जायेगा.
बगहा से चंद्रप्रकाश आर्य की रिपोर्ट
Also Read: BSEB Matric Admit Card 2024: बिहार बोर्ड परीक्षा कक्षा 10वीं का एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड
Also Read: बिहार बोर्ड: विशेष परीक्षा में शामिल छात्रों के लिए नोटिस, प्रमाण पत्र में सुधार के लिए ऐसे करें अप्लाई