BSEB Matric Exam 2024: बिहार बोर्ड ने बढ़ाई मैट्रिक परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि, अब इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन
बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा 2024 के लिए फॉर्म भरने की तिथि एक बार फिर से बढ़ा दी है. बोर्ड ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है. अधिक जानकारी और आवेदन के छात्र बोर्ड की वेबसाइट secondary.biharboardonline.com चेक कर सकते हैं.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 के लिए परीक्षा फार्म भरने की तिथि 12 अक्तूबर तक बढ़ा दी है. ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि तीन से 30 सितंबर तक निर्धारित थी, जिसे छात्रों हित में ध्यान रखते हुए ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने एवं शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर तक बढ़ा दी गयी है. परीक्षार्थियों का ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म समिति की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर भरा जाएगा.
शुल्क जमा करने के बाद फॉर्म स्वीकार किया जाएगा
परीक्षा समिति ने कहा है कि बीते कई वर्षों से कुछ विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन और परीक्षा फार्म भरने के बाद निर्धारित शुल्क विद्यालय के प्रधान द्वारा जमा नहीं किए गये, जो चिंताजनक है. इस कारण विद्यार्थियों का परीक्षा फल अधिक दिनों तक लंबित रहता है. इसलिए इस वर्ष यह प्रावधान किया गया है कि जितने विद्यार्थियों का परीक्षा फार्म भरा जायेगा, उतने विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर निर्धारित विद्यालय के प्रधान द्वारा पहले शुल्क जमा किया जायेगा, उसके बाद ही परीक्षा फार्म स्वीकार किये जायेंगे.
कैसे करें आवेदन
-
सबसे पहले बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाएं
-
होम पेज पर दिए गए कक्षा 10वीं के रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें
-
मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज कर अपना रजिस्ट्रेशन करें
-
इसके बाद लॉगइन कर आवेदन पत्र भरें
-
आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें
-
इसके बड़ एक पेज आएगा उसे डाउनलोड करें
-
आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें
#BSEB #BiharBoard #Bihar #Matric_Annual_Exam_2024 pic.twitter.com/BDngtTnWj4
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) October 5, 2023
हेल्पलाइन नंबर
ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म या शुल्क भुगतान करने में किसी प्रकार असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074 पर संपर्क कर सकते हैं.
रजिस्ट्रेशन शुल्क
वहीं इससे पहले परीक्षा समिति ने कहा था कि परीक्षा फार्म भरने से पहले स्कूलों को शुल्क जमा करना होगा. इसलिए इस वर्ष से यह प्रावधान किया गया है कि जितने विद्यार्थियों का परीक्षा फॉर्म भरा जायेगा, उतने विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर निर्धारित शुल्क विद्यालयों के प्रधान द्वारा पहले जमा किया जायेगा. इसके बाद ही परीक्षा फॉर्म जमा किये जायेंगे. इसके लिए सामान्य कोटि के छात्र-छात्राओं को 1010 रुपये व आरक्षित कोटि के 895 रुपये शुल्क देना होगा.
2024 में पहली बार व्यावसायिक कोर्स की होगी परीक्षा
मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 से व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत ऐच्छिक विषय के रूप में सुरक्षा, ब्यूटिशियन, टूरिज्म, ऑटोमोबाइल, रिटेल मैनेजमेंट, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर, ब्यूटी एंड वेलनेस, टेलीकॉम एवं आइटी ट्रेड को आठवें विषय के रूप में शामिल किया गया है. इसकी परीक्षा 2024 में पहली बार शुरू होगी. इस परीक्षा में 1500 से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होंगी. इसी को ध्यान में रखते हुए स्टूडेंट्स 2025 के लिए भी व्यावसायिक कोर्स का चयन कर सकते हैं. व्यावसायिक शिक्षा अंतर्गत उक्त विषयों के पठन-पाठन की व्यवस्था के लिए जिले में विद्यालयों को चिह्नित किया गया है. ऐसे विद्यालयों की सूची पोर्टल पर उपलब्ध है.
बिहार बोर्ड मैट्रिक व इंटर परीक्षा को छोड़ कर अन्य सभी परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) की ओर से आयोजित होने वाली अधिकतर परीक्षाएं अब ऑनलाइन होंगी. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित कराना सही है. इससे समय पर रिजल्ट जारी हो सकता है. बिहार बोर्ड आने वाली सभी परीक्षाएं ऑनलाइन कराने पर ध्यान देगा. मैट्रिक व इंटर परीक्षा छोड़ कर अन्य सभी परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी.
एप से अटेंडेंस की होगी मॉनीटरिंग
बिहार बोर्ड मासिक अटेंडेंस पर ध्यान देगा. इसके लिए एप बनाया जायेगा, जिसके माध्यम से मासिक अटेंडेंस स्कूलों से मांगा जायेगा. एप से सभी स्कूलों को जोड़ा जायेगा. आनंद किशोर ने बताया कि आने वाले समय में अटेंडेंस एप से रेगुलेट होगा. हम एप बनवा रहे हैं. नियमित रूप से एप पर अटेंडेंस अपडेट करना होगा. ये सभी प्रावधान अगले वर्ष से लागू किये जायेंगे. इसके साथ-साथ 2024 में इंटर व मैट्रिक परीक्षा फॉर्म भरने के दौरान स्टूडेंट्स व अभिभावकों को 75 प्रतिशत उपस्थिति का शपथपत्र देना होगा. 75 प्रतिशत उपस्थिति होने पर ही स्टूडेंट्स का परीक्षा फॉर्म भरा जायेगा. उपस्थिति की मॉनीटरिंग एप व स्कूलों के डेटा से मैच करायी जायेगी.
Also Read: बिहार बोर्ड 2024: 10वीं की परीक्षा के लिए 17 तक भरें फॉर्म, इस साल अपलोड हुए दो प्रकार के आवेदन पत्र