Bihar Board Matric Exam: मैट्रिक परीक्षा में कितने निष्कासित और कितने फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गये, जानें- कब आएगा रिजल्ट?

Bihar Board Matric Exam: बिहार बोर्ड मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2021 बुधवार को ऐच्छिक विषयों के साथ समाप्त हो गयी. अंतिम दिन दोनों पालियों में निष्कासन की संख्या शून्य रही. मैट्रिक परीक्षा (BSEB Bihar Board 10th Exam 2021) के दौरान 25 जिलों से 208 परीक्षार्थी को नकल करने के आरोप में निष्कासित किया गया. वहीं, 15 जिलों से 53 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2021 1:05 PM

Bihar Board Matric Exam: बिहार बोर्ड मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2021 बुधवार को ऐच्छिक विषयों के साथ समाप्त हो गयी. अंतिम दिन दोनों पालियों में निष्कासन की संख्या शून्य रही. मैट्रिक परीक्षा (BSEB Bihar Board 10th Exam 2021) के दौरान 25 जिलों से 208 परीक्षार्थी को नकल करने के आरोप में निष्कासित किया गया. वहीं, 15 जिलों से 53 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गये. ये दूसरे के बदले परीक्षा दे रहे थे.

सबसे अधिक भोजपुर से 48 परीक्षार्थी नकल करने के आरोप में निष्कासित किये गये. मुंगेर से 24, सारण, नालंदा से 20-20, रोहतास से 13, औरंगाबाद से 11, जमुई व वैशाली से 10-10, मधेपुरा से नौ, सीवान से सात, गया से छह, सुपौल से पांच, समस्तीपुर से चार, पटना, सहरसा व बेगूसराय से तीन-तीन, अरवल, सीतामढ़ी व भागलपुर से दो-दो, लखीसराय, बक्सर, पूर्वी चंपारण, दरभंगा, मधुबनी व अररिया से एक-एक परीक्षार्थी नकल करने के आरोप में निष्कासित किये गये.

बाकी जिलों में निष्कासन की संख्या शून्य रही.मुख्य विषयों के सभी परीक्षाओं का सफलतापूर्वक आयोजन के लिए बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने सभी जिलों के जिला पदाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक के साथ परीक्षा ड्यूटी में तैनात सभी लोगों को बधाई दी है.

Bihar Board Matric Exam: मूल्यांकन पांच से होगा शुरू

मैट्रिक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पांच मार्च से शुरू होगा, जो 17 मार्च तक चलेगा. मूल्यांकन केंद्र पर 9:30 बजे तक मूल्यांकन कार्य में लगे सभी कर्मियों को प्रवेश कर लेना होगा. मूल्यांकन कार्य 10 बजे सुबह से शुरू हो जायेगा, जो शाम पांच बजे तक चलेगा.

कुछ महत्वपूर्ण विषयों की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन रात नौ बजे तक किया जायेगा. मूल्यांकन केंद्रों पर प्राप्तांक की ऑनलाइन इंट्री करायी जायेगी. मैट्रिक परीक्षा का परिणाम अप्रेल के पहले हफ्ते में आने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version