Bihar Board Matric Exam: बिहार में मैट्रिक परीक्षा के लिए NH-2 पर 2KM दौड़ी छात्राएं, देखें VIDEO
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी गाइड लाइन में सख्त आदेश है कि निर्धारित समय तक अगर परीक्षार्थी केंद्र पर नहीं पहुंचते हैं तो निर्धारित समय के बाद उन्हें परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति नहीं मिलेगी. परीक्षा केंद्र से उन्हें वापस घर लौटा दिया जाएगा.
बिहार के भभुआ जिला के मोहनिया प्रखंड में मैट्रिक परीक्षा के चौथे देना एक अजीबो-गरीब नजारा देखने को मिला. मैट्रिक की परीक्षा देने घर से वाहन से आ रही आधा दर्जन परीक्षार्थी अपनी गाड़ी छोड़कर नेशनल हाईवे पर ही दौड़ने लगी. छात्राओं को दौड़ लगाते देख कर आस पास के लोग सड़क पर आ गए और छात्राओं को दौड़ते हुए वीडियो बनाना शुरू कर दिया तो कोई फोटो खींचना शुरू कर दिया. लेकिन मामला क्या है इसको जानने के लिए लोग बेताब दिखे.
बिहार में मैट्रिक परीक्षा के लिए NH-2 पर 2KM दौड़ी छात्राएं…
पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें… https://t.co/bwEHW6WhVf#BiharBoardMatricExam #BiharNews #KaimurNews pic.twitter.com/DbqzGFKULx— Rajesh Kumar Ojha (@RajeshK_Ojha) February 20, 2023
दरअसल यह मामला शुक्रवार का है. मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने के लिए आधा दर्जन की संख्या में छात्राओं ने वाहन पर सवार होकर परीक्षा देने के लिए केंद्र पर पहुंच रही थी तभी एनएच पर भीषण जाम लग गया. भीषण जाम के चलते हैं परीक्षार्थियों को आशंका हुई की बोर्ड द्वारा निर्धारित किए गए समय तक हम लोग परीक्षा केंद्र तक नहीं पहुंच पायेंगे. फिर क्या था छात्रों ने अपनी गाड़ी को छोड़कर नेशनल हाईवे पर ही दौड़ लगानी शुरू कर दी. छात्राओं ने कहा कि परीक्षा के समय सड़क जाम होने के चलते हैं हम लोग अगर परीक्षा केंद्र पर समय पर नहीं पहुंच पायेंगे. इसी कारण हम लोग दौड़ लगाया.
बताते चलें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी गाइड लाइन में सख्त आदेश है कि निर्धारित समय तक अगर परीक्षार्थी केंद्र पर नहीं पहुंचते हैं तो निर्धारित समय के बाद उन्हें परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति नहीं मिलती. परीक्षा केंद्र से उन्हें वापस घर लौटा दिया जाएगा.