Bihar Board 10th Result : मैट्रिक परीक्षा परिणाम की टॉप 10 में रोहतास के छात्रों का जलवा, पटना के एक भी छात्र शामिल नहीं
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड ) की मैट्रिक परीक्षा का परिणाम मंगलवार की दोपहर 12:30 बजे जारी कर दिया गया. इस साल के परिक्षा परिणाम में बिहार की राजधानी पटना के किसी भी छात्र को टॉप 10 सूची में जगह बना पाने में सफलता हासिल नहीं हुई. बिहार बोर्ड द्वारा जारी टॉप 10 की 41 छात्रों वाली सूची में पटना के एक भी छात्र इस साल शामिल नहीं हैं.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड ) की मैट्रिक परीक्षा का परिणाम मंगलवार की दोपहर 12:30 बजे जारी कर दिया गया. इस साल के परिक्षा परिणाम में बिहार की राजधानी पटना के किसी भी छात्र को टॉप 10 सूची में जगह बना पाने में सफलता हासिल नहीं हुई. बिहार बोर्ड द्वारा जारी टॉप 10 की 41 छात्रों वाली सूची में पटना के एक भी छात्र इस साल शामिल नहीं हैं.
Also Read: मैट्रिक परीक्षा का परिणाम घोषित, हिमांशु राज बिहार टॉपर, 96.20 फीसदी यानी कुल 481 अंक मिले
रोहतास जिला के कुल 8 छात्र टॉप 10 सूची में :
वहीं इस साल रोहतास जिला के कुल 8 छात्रों ने टॉप 10 सूची में अपनी जगह बनाई है. प्रदेश में टॉप रैंक को भी इस बार रोहतास के ही छात्र हिमांशु राज ने हासिल किया है. औरंगाबाद के भी 5 विद्यार्थियों ने इस सूची में अपनी जगह बनाई है. साथ ही समस्तीपुर के भी 5 विद्यार्थी इस सूची में शामिल हैं. वहीं अन्य अलग-अलग जिलों के छात्र भी इस सूची में शामिल हैं. जबकि हमेशा टॉपर की सूची में रहने वाले सिमुलतला के मात्र दो छात्र ही इस बार टॉप 10 की सूची में अपनी जगह बना सके हैं.
कुल 80.59 फीसदी विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण :
बता दें कि इस साल मैट्रिक की परीक्षा में कुल 4,03,392 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. जबकि, 5,24,217 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी और 2,75,402 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. इस साल की वार्षिक परीक्षा में कुल 12,04,030 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. इनमें 6,13,485 छात्र और 5,90,545 छात्राएं शामिल हैं.इस साल उत्तीर्ण विद्यार्थियों का कुल प्रतिशत 80.59 फीसदी है.