Bihar Board Matric Result , Bihar Board Matric Scrutiny: बिहार बोर्ड मैट्रिक के रिजल्ट से जो भी छात्र असंतुष्ट हैं, वे 11 से 17 अप्रैल तक स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. इस बार मैट्रिक में 78.17 फीसदी छात्रों को सफल घोषित किया गया है. हालांकि कुछ छात्र अपने बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2021 (Bihar Board Matric Result 2021) से संतुष्ट नहीं हैं.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि मैट्रिक के रिजल्ट से जो भी छात्र असंतुष्ट हैं, वे 11 अप्रैल से स्क्रूटनी के लिए biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 11 से 17 अप्रैल तक स्क्रूटनी के लिए आवेदन का मौका दिया गया है. प्रति विषय 70 रुपये इसके लिए स्टूडेंट्स को देने होंगे. .
जितने भी विषय में छात्र चाहे स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकता है. स्क्रूटनी के लिए मिले आवेदनों की जांच की जायेगी. अगर किसी छात्र के रिजल्ट में संशोधन होता है, तो संशोधित रिजल्ट जारी किया जायेगा. छात्रों को बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा
मैट्रिक के रिजल्ट में पहली बार टॉप टेन में 101 स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं. इनमें से 35 लड़कियां व 65 लड़के शामिल हैं. टॉप टेन में 30 जिलों के स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं. इनमें सबसे अधिक जमुई जिला से 14 परीक्षार्थी टॉप टेन में अपना स्थान बनाये हैं. सभी 14 स्टूडेंट्स सिमुलतला आवासीय विद्यालय जुमई के हैं.
इसके बाद सबसे अधिक गया से आठ स्टूडेंट्स टॉप टेन में शामिल हुए हैं. बेगूसराय से छह, रोहतास, पटना, नालंदा, मधुबनी, भागलपुर, औरंगाबाद से पांच-पांच छात्र टॉप टेन की सूची में अपना स्थान बनाये हैं.
इसके साथ लखीसराय, सीवान, मुंगेर, वेस्ट चंपारण, अररिया, वैशाली व समस्तीपुर से तीन-तीन, सारण, जहानाबाद, बांका, खगड़िया व सहरसा से दो-दो, किशनगंज से चार, भोजपुर, शेखपुरा, मुजफ्फरपुर, नवादा, सीतामढ़ी, अरवल, कटिहार, मधेपुरा से एक-एक स्टूडेंट्स टॉप टेन में शामिल हुए हैं.
Posted By: Utpal Kant