Bihar Board Matric Result, Simultala Awasiya Vidyalaya: बिहार विद्यालय परीक्षा समीति द्वारा सोमवार को मैट्रिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया इस बार भी टापर्स की फैक्ट्री कहे जाने वाले सिमुलतला आवासीय विद्यालय ने अपना परचम लहराया है. सिमुलतला आवासीय विद्यालय की पूजा और शुभदर्शिनी ने संयुक्त रूप से पूरे राज्य में पहला स्थान हासिल किया है. जबकि टॉप टेन में विद्यालय के 13 छात्रों ने जगह बनायी है.
वर्ष 2015 के बाद से लगातार सफलता का परचम लहराने वाले सिमुलतला आवासीय विद्यालय के तर्ज पर सूबे के हर जिले में विद्यालय की स्थापना क्यों ना हो. यह प्रश्न उस वक्त सिमुलतला विद्यालय के शिक्षकों एवं स्थानीय लोगों के जेहन से बाहर निकलने लगी जब सोमवार को जारी की गई मैट्रिक रिजल्ट में सिमुलतला विद्यालय के छात्र छात्राओं ने एक वार फिर से अपनी सफलता का परचम पूरे बिहार में लहराया.
यहां के सभी बच्चे प्रतिभावान होते है, लगभग रिजल्ट टापर्स की श्रेणी में होता है तो क्यों ना इस प्रकार का विद्यालय सूबे के विभिन्न जिले में स्थापित हो, यदि सरकार ने इसपर ध्यान दिया और ऐसा सम्भव हुआ तो वह दिन दूर नही होगा जब सिर्फ बिहार के छात्र विश्व स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने में सबसे आगे होंगे. शिक्षा मामले में उक्त प्रदेश देश मे पहले स्थान पर होगा.
जानकार बताते हैं कि साल 2000 में स्थापित यह स्कूल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है. बिहार-झारखंड बंटवारे के बाद नेतरहाट आवासीय विद्यालय (रांची) और इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय (हजारीबाग) झारखंड में चले गए. उसी समय से बिहार में वैसी उच्च गुणवत्ता वाले स्कूल की कमी खल रही थी. तब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर मिनी शिमला कहे जाने वाले जमुई के सिमुलतला में सिमुलतला आवासीय विद्यालय की स्थापना की गई. सीएम नीतीश कुमार ने ही इसका उद्घाटन किया था.इस स्कूल में वर्ग छह में कुल 60 सीटों पर नामांकन होता है. बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित एडमिशन टेस्ट में हर साल लाखों बच्चे हिस्सा लेते हैं.
2020 में सिमुलतला विद्यालय के मैट्रिक रिजल्ट ने विद्यालय को काफी निराश किया था. दरअसल विद्यालय के महज तीन छात्रों ने ही टाप टेन में जगह बनाई थी. जिसके टापर्स की फैक्ट्री के नाम से मशहूर इस विद्यालय की साख को एक गहरा झटका लगा था. लेकिन इन्ही विफलताओं को महज एक वर्ष में उक्त विद्यालय ने सफलता के शिखर पर चढ़ा दिया है.
1. पूजा कुमारी -रो. 2100030 पिता प्रभू शरण ठाकुर, ग्राम पिपरा थाना दरपा, जिला पूर्वी चंपारण,
2. शुभदर्शनी- रो 2100043 पिता ओम प्रकाश निराला, ग्राम कोरठु प्रखंड एक नगर सराय जिला नालंदा
3. दीपाली आलोक- रो 2100016 पिता राकेश कुमार आलोक, ग्राम बहेरुआगाछी थाना नया गांव जिला सारण
4. कशिश कृति-रो. 2100019 पिता प्रदीप कुमार, ग्राम मंची, थाना बेलसंड, जिला सीतामढी,
5. सुजाता कुमारी -रो. 2100050 पिता ब्रजेश कुमार, ग्राम पो. रामदीरी, जिला बेगुसराय,
6. शिक्षा रागिनी -रो. 2100040 पिता धन्नजय कुमार, पटेल नगर भैसासुर बिहार सरीफ, जिला नालंदा,
7. श्वेता कुमारी- रो 2100046 पिता चंद्रदेव प्रसाद ग्राम जगदर बाजार थाना परिहार जिला सीतामढी
8. समर कुमार – रो. 2100106 पिता छोटे पासवान, ग्राम काश्मिरीचक, थाना नूर सराय, जिला नालंदा, मो. 7870203241, 6204740115, 9142310799
9. सौरभ कुमार – रो. 2100107 पिता प्रेम कुमार यादव ग्राम पो. तमुआ थाना छत्तापुर जिला सुपौल
10. हर्षिता – रो 2100018 पिता दशरथ मंडल, नया नगर सुपौल
11. नेहा कुमारी रो. 2100026 पिता हिमांशु शेखर अपर चक मरिहा पो. जयपुर जिलवा बांका
12. खुशी कुमारी – रो 2100021 पिता राणा राजीव कुमार, बड़ी दुर्गा मंदिर रफीगंज जिला औरंगाबाद
13. संसरीति श्री – रो 2100039 पिता सुनिल कुमार सिंह, ग्राम रेणुबिगहा, थाना जिला औरंगाबाद
Posted By: Utpal Kant