बिहार बोर्ड: मैट्रिक व इंटर का एडमिट कार्ड जल्द होगा जारी, ऐसे करें डाउनलोड, पढ़े जरूरी गाइडलाइन

Bihar Board: बिहार बोर्ड की मैट्रिक व इंटर की परीक्षा के तारीखों की घोषणा हो चुकी है. अब जल्द ही एडमिट कार्ड जारी हो जाएगी. इसे लेकर जरूरी गाइडलाइन की जानकारी का होना जरूरी है.

By Sakshi Shiva | December 16, 2023 3:24 PM
an image

Bihar Board: बिहार बोर्ड की मैट्रिक व इंटर की परीक्षा की तारीखों की घोषणा हो चुकी है. जनवरी और फरवरी में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा ली जाएगी. वहीं, अब इस परीक्षा में अधिक समय नहीं बचा है. परीक्षार्थियों परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए है. वहीं, अब जल्द ही परीक्षा के एडमिट कार्ड को भी जारी किया जाएगा. संभावना जताई गई है कि अगले महीने ही परीक्षा के एडमिट कार्ड की घोषणा कर दी जाएगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिती की आधिकारीक वेबसाइट पर छात्र अपना एडमिट कार्ड चेक कर सकते हैं. छात्र व छात्राओं को लगातार बोर्ड की आधिकारीक वेबसाइट पर नजर बनाई रखनी चाहिए. जल्द ही एडमिट कार्ड की घोषणा कर दी जाएगी.

दो पालियों में परीक्षा का आयोजन

बिहार बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से होगा. यह परीक्षा 23 फरवरी तक चलेगी. वहीं, एक फरवरी से इंटर की परीक्षा ली जाएगी. दोनों ही परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी. 10वीं और 12वीं की परीक्षा का आयोजन सुबह 9:30 बजे से होगा. यह दोपहर के 12: 45 मीनट तक चलेगी. वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा शाम के 5:15 तक ली जाएगी. दूसरी पाली की परीक्षा की शुरूआत दोपहर के दो बते से होगी. बताया जाता है कि 12वीं का एडमिट कार्य 21 जनवरी से 31 जनवरी के बीच रिलीज हो सकता है. जबकि, 10 वीं का एडमिट कार्य जनवरी के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा. बहुत ही आसान तरीके से परीक्षार्थी एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते है. एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए बिहार बोर्ड की आधिकारीक वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com/ पर जाना होगा.

Also Read: बिहार बोर्ड: नौवीं और 11वीं 2024 की परीक्षा का डेटशीट जारी, दो पाली में होगी परीक्षा, यहां चेक करें डिटेल
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए बोर्ड की आधिकारीक वेबसाइट पर जाएं. इसके बाद 10वीं व 12वीं के एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद नया पेज खुलेगा. इसमें अपने रोल नंबर सहित अन्य डिटेल को भरें. इसके बाद सबमिट के विकल्प पर क्लिक करें. इसके बाद छात्र व छात्राएं आसानी से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के बाद इसे अपने साथ सुरक्षित रख लें. छात्रों को यह सलाह दी जाती है कि एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट अपने पास जरूर रख लें. इसके साथ ही किसी भी जानकारी के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिती की आधिकारीक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. परीक्षा में एडमिट कार्ड के बिना विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं मिलेगा. इसके साथ ही फोटो आईडी वाले प्रमाण पत्र को अपने साथ रखना भी जरूरी है. छात्र अपने साथ आधार कार्ड को लेकर एग्जाम में जा सकते हैं.

Also Read: बिहार शिक्षक भर्ती: D.EL.ED के आधार पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए आदेश जारी, ये जानकारी देना जरूरी

Exit mobile version