बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा : 1.90 लाख उर्दू तो 86.66 हजार स्टूडेंट्स ने मैथिली भाषा में दिये एग्जाम

मातृभाषा विषय की परीक्षा देकर बाहर निकले परीक्षार्थियों के चेहरे पर खुशी के भाव दिखे. उन्होंने बताया कि मातृभाषा विषय के सभी सवाल आसान थे.

By Prabhat Khabar News Desk | February 23, 2022 7:46 AM

पटना. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2022 के पांचवें दिन मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मातृभाषा विषय की परीक्षा हुई. मातृभाषा विषय की परीक्षा देकर बाहर निकले परीक्षार्थियों के चेहरे पर खुशी के भाव दिखे. उन्होंने बताया कि मातृभाषा विषय के सभी सवाल आसान थे.

परीक्षा देकर बाहर निकले परीक्षार्थियों के चेहरे पर सुकून देखने को मिली. दोनों पालियों की परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में हुई. मैट्रिक परीक्षा में 16,48,894 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं. इसमें से 13,56,836 स्टूडेंट्स हिंदी, 1,90,222 स्टूडेंट्स उर्दू, 86,669 मैथिली व 502 परीक्षार्थी बांग्ला पढ़ने वाले हैं.

पहली पाली में हिंदी विषय में 6,82,158 विद्यार्थियों, बांग्ला विषय में 214 विद्यार्थियों, उर्दू विषय में 94,558 विद्यार्थियों एवं मैथिली विषय में 43,387 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा था. द्वितीय पाली में हिंदी विषय में 6,74, 678 विद्यार्थियों, बांग्ला विषय में 288 विद्यार्थियों, उर्दू विषय में 95,664 विद्यार्थियों एवं मैथिली विषय में 43,282 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा था. हिंदी परीक्षा के दौरान ‌विभिन्न केंद्रों के अधिकारियों के वाहन दौड़ते रहें.

परीक्षा को कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण कराने को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं उड़नदस्ता टीम भी विभिन्न परीक्षा केंद्रों का दौरा किया. औचक निरीक्षण विभिन्न परीक्षा केंद्रों का लगातार जारी रहा. जिसको लेकर छात्र-छात्राओं में दहशत का माहौल कायम रहा. वहीं इस दौरान अधिकारी केंद्र पर प्रतिनियुक्त शिक्षकों एवं केंद्र अधीक्षकों को कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को लेकर निर्देश भी देते रहे.

आज द्वितीय भारतीय भाषा की परीक्षा

परीक्षा के छठे दिन द्वितीय भारतीय भाषा की परीक्षा आयोजित की जायेगी, जिसके अंतर्गत हिंदी भाषियों के लिए संस्कृत, अरबी, फारसी एवं भोजपुरी में से कोई एक भाषा तथा अहिंदी भाषियों के लिए राष्ट्रभाषा हिंदी की परीक्षा दोनों पालियों में होगी. पहली पाली की परीक्षा 9:30 बजे से 12:45 बजे तक होगी. वहीं, द्वितीय पाली की परीक्षा 1:45 बजे से शाम पांच बजे तक चलेगी.

13 नकलची व 11 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गये

मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2022 के पांचवें दिन छह जिलों से 13 परीक्षार्थियों को नकल करने के आरोप में निष्कासित किया गया. इसमें गया, वैशाली से तीन-तीन, मधेपुरा, मधुबनी व अररिया से दो-दो और रोहतास से एक परीक्षार्थियों को नकल करने के आरोप में निष्कासित किया गया. वहीं, पांच जिलों से कुल 11 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गये. इसमें मधेपुरा से चार, जहानाबाद से तीन, सुपौल से दो तथा दरभंगा एवं जमुई से एक-एक फर्जी परीक्षार्थियों को पकड़ा गया. शेष अन्य जिलों में निष्कासन की संख्या शून्य रही.

Next Article

Exit mobile version