बिहार विद्यालय परीक्षा समिति जेइइ मेन व नीट यूजी की तैयारी करायेगा. इसके लिए फिजिक्स विषय (Bihar board needs physical teachers) के लिए योग्य व अनुभवी शिक्षकों की जरूरत है. इसके लिए समिति ने आवेदन मांगा है. आवेदन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गयी है. उम्मीदवार 20 अगस्त रात 12 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.
इंटरव्यू 24 अगस्त को होगा. आवेदन coputercellbseb@gmail.com पर कर सकते हैं. शैक्षणिक योग्यता की डिग्री, अनुभव प्रमाणपत्र व सैलरी स्लिप की स्कैन कॉपी पीडीएफ में तैयार कर इ-मेल करना होगा या वेबसाइट coaching.biharboardonline.com पर दिये गये टीचर लिंक पर क्लिक कर आवेदन कर सकते हैं. इसमें चयनित उम्मीदवारों को अधिकतम चार लाख रुपये प्रति माह के रूप में भुगतान किया जा सकेगा.
प्रत्येक शिक्षक के मानदेय में प्रतिवर्ष पांच प्रतिशत की वृद्धि की जायेगी. बेहतर प्रदर्शन पर अधिकतम 10 प्रतिशत तक की वृद्धि की जा सकेगी. इसमें आवेदन करने वाले को अधिकतम आठ वर्ष का अनुभव अनिवार्य है. आवेदक को पिछले पांच वर्षों में किसी भी एक वर्ष में जेइइ या नीट के किसी भी कोचिंग संस्थान में न्यूनतम 2.25 लाख रुपये प्रति माह या 27 लाख रुपये प्रति वर्ष का भुगतान प्राप्त होना चाहिए.