Bihar Board : ओएफएसएस पोर्टल के जरिये होगा इंटर में एडमिशन, 11वीं में 17 लाख से ज्यादा सीटें
ओएफएसएसस से जारी स्टूडेंट्स को आवंटित संस्थानों में एडमिशन लेना होगा. 3629 से अधिक प्लस टू स्कूलों और कॉलेजों में 17 लाख से अधिक सीटों पर 11वीं में एडमिशन होगा. बोर्ड अप्रैल के बाद आवेदन की तिथि जारी करेगा.
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. परीक्षा में 13,05,203 स्टूडेंट्स सफल हुए हैं. अब सफल स्टूडेंट्स आगे इंटर की पढ़ाई के लिए एडमिशन लेंगे. इंटर में एडमिशन ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स ( ओएफएसएसस) www.ofssbihar.in के माध्यम से पूरा किया जायेगा. इसके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति बाद में एडमिशन तिथि जारी करेगा. ओएफएसएसस से जारी स्टूडेंट्स को आवंटित संस्थानों में एडमिशन लेना होगा. 3629 से अधिक प्लस टू स्कूलों और कॉलेजों में 17 लाख से अधिक सीटों पर 11वीं में एडमिशन होगा. बोर्ड अप्रैल के बाद आवेदन की तिथि जारी करेगा.
13.05 लाख परीक्षार्थियों में 4.74 लाख फर्स्ट डिवीजन से पास
बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इस साल मैट्रिक परीक्षा में कुल 16,10,657 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. इनमें 13,05,203 लोगों ने परीक्षा पास की. इनमें उत्तीर्ण छात्रों की संख्या 6,61,570 और छात्राओं की संख्या 6,43,633 रही. परीक्षा में 3,05,454 परीक्षार्थी असफल रहे. मैट्रिक 2023 में कुल 4,74,615 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 5,11,623 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी व 2,99,518 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. इसके साथ 19,447 लोगों कंपार्टमेंटल वाले सफल हुए.
सेकेंड डिवीजन से सबसे ज्यादा पास
इस बार मैट्रिक में फर्स्ट डिवीजन करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 29.47 प्रतिशत है, जो पिछले साल से 3.12 प्रतिशत अधिक रहा. पिछले वर्ष 2022 में फर्स्ट डिवीजन से 26.35 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल हुए थे. इस बार सबसे ज्यादा 31.77 प्रतिशत स्टूडेंट्स सेकेंड डिवीजन और 18.60 प्रतिशत थर्ड डिवीजन से पास हुए हैं. वर्ष 2022 में फर्स्ट डिवीजन से 26.35 प्रतिशत, सेकेंड डिवीजन 31.6 प्रतिशत और थर्ड डिवीजन 21,57 प्रतिशत सफल हुए थे. वहीं, 2021 में प्रथम श्रेणी से 31.95 प्रतिशत, द्वितीय श्रेणी से 38.72 व तृतीय श्रेणी से 29.31 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल हुए थे.
Also Read: Bihar Board 10th Result: रसोइया के बेटे ने मैट्रिक लहराया परचम, परीक्षा में मिले इतने नंबर
विशेष तथ्य
-
13,05,203 विद्यार्थी हुए सफल
-
प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण विद्यार्थियों की कुल संख्या- 4,74,615
-
छात्रों की संख्या- 2,73,933
-
छात्राओं की संख्या- 2,00,682
-
प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण प्रतिशत : 29.47%
-
द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण विद्यार्थियों की कुल संख्या- 5,11,623
-
छात्रों की संख्या – 2,49,311
-
छात्राओं की संख्या – 2,62,312
-
द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण प्रतिशत : 31.77%
-
तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण विद्यार्थियों की कुल संख्या- 2,99,518
-
छात्रों की संख्या – 1,29,004
-
छात्राओं की संख्या – 1,70,514
-
तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण प्रतिशत : 18.60%
-
कंपार्टमेंटल से सफल हुए कुल : 19,447
-
छात्रों की संख्या- 9,322
-
छात्राओं की संख्या : 10,125