बिहार बोर्ड: किसान की बेटी ने लहराया परचम, मैट्रिक की परीक्षा में बनी थर्ड टॉपर

Bihar Board Result 2023: बिहार बोर्ड 10वीं के परीक्षा के परिणाम की घोषणा हो चुकी है. इसमें पश्चिमी चंपारण की भावना कुमारी ने 500 में से 484 अंक हासिल कर पूरे राज्य में तीसरा स्थान हासिल किया है. जिले की योगापट्टी स्थित उत्क्रमिक विद्यालय की छात्रा भावना के पिता किसान है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2023 4:34 PM
an image

Bihar Board Result 2023: बिहार बोर्ड 10वीं के परीक्षा के परिणाम की घोषणा हो चुकी है. इसमें पश्चिमी चंपारण की भावना कुमारी ने 500 में से 484 अंक हासिल कर पूरे राज्य में तीसरा स्थान हासिल किया है. जिले की योगापट्टी स्थित उत्क्रमिक विद्यालय की छात्रा भावना के पिता किसान है. भावना ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है. आपको बता दें कि छात्र अपने परीक्षा परिणाम का लगातार इंतेजार कर रहे थे. इसके बाद रिजल्ट जारी हो चुका है. टॉपर भावना ने बताया है कि वह एक रणनीति बनाकर पढ़ाई किया करती थीं.

IPS अफसर बनने का सपना

भावना पहले से यह तय नहीं करती थीं कि उन्हें दिन में कितने घंटे पढ़ाई करनी है. वह दिन में टॉपिक तय कर लिया करती थीं कि यह आज कंपलीट कर लेना है. उन्होंने कहा कि वह आगे जाकर यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास कर आईएएस अफसर बनना चाहती हैं. उच्च शिक्षा, कॉलेज या विश्वविद्यालय के बारे में उन्होंने अभी नहीं सोचा है. गौरतलब है कि बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2023 में एमडी रुम्मान अशरफ ने टॉप किया है. रुम्मान अशरफ ने 500 में से 489 अंक हासिल कर पूरे राज्य में टॉप किया. वह शेखपूरा के इस्मानिया हाई स्कूल के छात्र हैं. बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट में 81.04 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. एक से 10 रैंक पाने वाले स्टूडेंट्स में 90 विद्यार्थी शामिल हैं.

Also Read: बिहार बोर्ड: आज भी लोग इस टॉपर को करते याद, कॉपी पर 300 बार लिखा था तुलसीदास का नाम
81.04 फीसदी परीक्षार्थी पास

गौरतलब है कि बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा 16,10657 स्टूडेंट्स ने दी थी. इसमें से 13,05203 विद्यार्थी पास हुए है. लड़कों की संख्या 661570 और लड़कियां 643633 हैं. वहीं, साल 2022 में 79.88 फीसदी पास हुए थे जबकि इस बार 81.04 फीसदी पास हुए है. यानी इस साल 1.6 फीसदी रिजल्ट बेहतर हुए है. मालूम हो कि बिहार बोर्ड टॉपरों की लिस्ट में 33 छात्राएं शामिल हैं. वहीं टॉप 5 में कुल 21 में से 10 छात्राएं ही हैं.

Exit mobile version