Bihar Board Result 2023: बिहार बोर्ड मैट्रिक के रिजल्ट का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. बताया जा रहा है कि कॉपियों के मुल्यांकन का काम सोमवार को खत्म हो जाएगा. इसके बाद, 14 मार्च से 16 मार्च तक बोर्ड के द्वारा टॉपर्स का वेरिफिकेशन किया जाएगा. इसके बाद रिजल्ट का प्रकाशन किया जाएगा. संभावना जतायी जा रही है मैट्रिक का रिजल्ट इसी सप्ताह के आखिरी में जारी हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट से अनुसार, 18 मार्च को रिजल्ट जारी हो सकता है.
मुजफ्फरपुर में मुखर्जी सेमिनरी, प्रभात तारा बालिका उवि, आबेदा हाई स्कूल, राधा कृष्ण केडिया बालिका उवि, राधा देवी बालिका उवि एवं तिरहुत एकेडमी में मूल्यांकन अंतिम चरण में है. शनिवार तक तीन लाख 10 हजार 34 कॉपियों का मूल्यांकन पूरा हो गया. वहीं दो लाख 96 हजार 981 कॉपियों के मार्क्स की इंट्री भी कर ली गयी. तिरहुत एकेडमी में इंगलिश की 20 हजार 883 कॉपियों का मूल्यांकन होना है. बता दें कि जिले में छह मूल्यांकन केंद्र बनाये गये हैं. यहां कुल तीन लाख 97 हजार 130 कॉपियां मिली थी. तीन लाख 10 हजार 34 कॉपियों का मूल्यांकन हो गया है, जबकि 87 हजार 96 कॉपियां बची है. शनिवार को सभी केंद्रों पर 55 हजार 888 कॉपियों का मूल्यांकन हुआ.
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
छात्र वेबसाइट पर नजर बनाए रखकर अपना रिजल्ट जल्द से जल्द देख सकते है. आपको बता दें कि बिहार बोर्ड की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर देखी जा सकती है. साथ ही biharboardonline.com पर भी दसवीं का रिजल्ट चेक किया जा सकेगा. रिल्जट के जारी होने के बाद रोल नबंर और जन्मतिथि भरकर रिजल्ट देखा जा सकेगा.