23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: सरकारी स्कूलों में होगी मासिक परीक्षा, डेट जारी, जानिए एग्जाम में शामिल होने से पहले जरूरी दिशा निर्देश

Bihar Board: बिहार के सरकारी स्कूलों में दिसंबर के आखिरी सप्ताह में मासिक परीक्षा होगी . इसके लिए तारीख और समय की घोषणा की गई है. छात्र व छात्राओं को एग्जाम में शामिल होने से पहले जरूरी दिशा निर्देश के बारे में जानकारी होने जरूरी है.

Bihar Board: बिहार के सरकारी स्कूलों में 28 दिसंबर से मासिक परीक्षा ली जाएगी. इसको लेकर बोर्ड ने जानकारी साझा की है. राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में पढ़ने वालों बच्चों की मासिक परीक्षा ली जाएगी. इसके लिए परीक्षा की तारीख घोषित हो चुकी है. छात्र व छात्राओं का एग्जाम दो पालियों में लिया जाएगा. सुबह के 9:30 बजे से दोपहर के 11 बजे पहली पाली की परीक्षा ली जाएगी. वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा सुबह के 11:30 बजे से दोपहर के एक बजे तक ली जाएगी. नौंवी की परीक्षा का आयोजन 26 दिसंबर से होने वाला है. आगामी परीक्षा की तैयारी शुरू हो चुकी है. परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र तैयार हो रहे हैं. एग्जाम में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को कुछ बातों का ख्याल रखना जरूरी है.

गोपनीयता भंग होने पर होगी कार्रवाई

आगामी परीक्षा को लेकर बोर्ड की ओर से कहा गया है कि परीक्षा की गोपनीयता भंग नहीं होनी चाहिए. परीक्षा को लेकर यह भी कहा गया है कि परीक्षा की गोपनीयता भंग होने पर शिक्षण संस्थान पर कार्रवाई की जाएगी. बिहार में मासिक परीक्षा में शामिल होने से पहले परीक्षार्थियों को गाइडलाइन के बारे में जानकारी होना जरूरी है. मालूम हो कि बिहार में हर महीने छात्र व छात्राओं को परीक्षा देनी होती है. इसी बीच दिसंबर के आखिरी सप्ताह में मासिक परीक्षा का आयोजन होगा. बोर्ड की ओर से साल 2023 में कई परिवर्तन किए गए है. पहले हर महीने के आखिरी सप्ताह में परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाता था.

Also Read: ‍BPSC ने चार सौ से अधिक अभ्यर्थियों से मांगा स्पष्टीकरण, 30 दिसंबर तक देना होगा जवाब, जानिए कारण
परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य

परीक्षा के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा के द्वारा गाइडलाइन जारी किया जाता है. हर महीने बच्चों को मासिक परीक्षा में शामिल होना जरूरी है. इस परीक्षा में शामिल नहीं होने से आगे फाइनल के एग्जाम में छात्र व छात्राएं हिस्सा नहीं ले सकेंगे. इसमें इस परीक्षा में अनुपस्थित रहने से बच्चों को नुकसान हो सकता है. परीक्षा के खत्म होते ही शिक्षक मूल्याकंन के काम को करेंगे. इस साल शिक्षा विभाग की ओर से कई फैसले लिए गए है. इसमें से यह भी एक निर्णय है कि हर महीने छात्र व छात्राओं की परीक्षा ली जाएगी. नौंवी से बारहवीं के छात्र व छात्राओं की नियमित परीक्षा होगी. साथ ही यह परीक्षा मासिक तौर पर ली जाएगी. इस परीक्षा का प्रश्न पत्र और साथ ही आंसर कॉपी भी बोर्ड की ओर से उपलब्ध कराई जाएगी. दिसंबर माह में होने वाली परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी हो चुका है. इस परीक्षा के कारण सभी स्कूलों के परीक्षा का पैटर्न एक जैसा हो जाएगा. इसके अलावा बच्चे फाइनल परीक्षा के लिए तैयार हो जाएंगे. इस बात का आसानी से अंदाजा लगाया जा सकेगा कि बच्चों की पढ़ाई में क्या स्थिती है. उत्तर पुस्तिकाओं के जांच की जिम्मेदारी भी स्कूलों को सौंपी गई है.

Also Read: बिहार: कोई भी हो परेशानी, महिलाओं को मिलेगी मदद, सरकार की इस योजना से हो रूबरू
दो पालियों में होगी परीक्षा

दिसंबर की परीक्षा का आयोजन 26, 27, 28 व 29 को किया जाएगा. दो पालियों में परीक्षा होगी. छात्र व छात्राओं ने अभी से ही परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है. वहीं, अगर किसी पाली में परीक्षा नहीं होती है, तो उस दौरान क्लास चलेगी. परीक्षा के रिजल्ट को लेकर एप भी बनाने की बात सामने आई है. इसका निर्माण बोर्ड की ओर से किया जा रहा है. परीक्षा में छात्र व छात्राओं को शामिल होना जरूरी है. पढ़ाई का लगातार मूल्यांकन कर पाना ही इस परीक्षा का उद्शेय है. इस कारण ही अब स्कलों में इस परीक्षा को जरूरी कर दिया गया है. साथ ही परीक्षा में नकल करते हुए पकड़े जाने पर कार्रवाई की जा सकती है. फिलहाल, बिहार बोर्ड की आगामी परीक्षा को फाइनल परीक्षा को लेकर डेट शीट जारी कर दिया गया है. 10वीं और 12वीं के परीक्षा का शेड्यूल बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर देखा जा सकता है.

Also Read: VIDEO: पटना के गांधी मैदान में उमड़ी पुस्तक प्रेमियों की भीड़, देखिए कौन सी किताब बनी लोगों की पसंद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें