19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: स्कूलों में अब होगी इंटरनेट की सुविधा, शिक्षकों को लेकर निर्देश जारी, जानिए छात्रों को कैसे होगा फायदा

Bihar News: बिहार के सरकारी स्कूलों में अब इंटरनेट की शुरूआत होने जा रही है. इसके साथ ही छात्रों को कई तरह की सुविधा मुहैया होने वाली है. शिक्षकों को लेकर भी आदेश जारी हुआ है.

Bihar News: बिहार के सरकारी स्कूलों में इंटरनेट का शुभारंभ होगा. इसमें छात्रों के लिए कई तरह की सुविधा की व्यवस्था की जाएगी. इंटनेट के जरिए आईसीटी लैब व ई- लाइब्रेरी की भी शुरूआत होने वाली है. इंटरनेट की सुविधा शुरूआत करने के पीछे कई कारण है. छात्रों के लिए अब पढ़ाई और अधिक आसान होने वाला है. ई- लाइब्रेरी के माध्यम से घर बैठे भी कई किताबों तक पहुंचा जा सकेगा. किसी भी स्थान से पुस्तकालय की किताबों को पढ़ने की सुविधा ई- लाइब्रेरी के माध्यम से मिल जाती है. वहीं, अब राज्य के स्कूलों में इसकी शुरूआत होने वाली है.

इंटरनेट के माध्यम से होगी पढ़ाई

स्कूल में इंटरनेट की शुरूआत के साथ ही छात्र इसके माध्यम से पढ़ाई कर सकेंगे. वहीं, ई- लाइब्रेरी के कारण छात्र व छात्रों को पढ़ने में सहुलियत होगी. पढ़ने के लिए अधिक से अधिक मैटेरियल छात्र- छात्राओं को मिल सकेगा. पढ़ने के लिए ई- लाइब्रेरी एक अच्छा विकल्प है. ऑनलाइन पढ़ाई के काराण विकल्प अधिक होगा. साथ ही मनपसंद और रूचि के किताब आसानी से उपलब्ध हो सकेंगे. अलग- अलग लेखक और प्रकाशन की भी किताबें आसानी से पढ़ी जा सकेगी. क्योंकि, इसमें विकल्प अधिक होगा, तो यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक विषय पर कई तरह की जानकारियां भी मिलेगी. छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया गया है. छात्र इस माध्यम से अपने दोस्तों से भी कई तरह की जानकारियों को साझा कर सकते हैं.

Also Read: बिहार: सरकारी स्कूलों में होगी मासिक परीक्षा, डेट जारी, जानिए एग्जाम में शामिल होने से पहले जरूरी दिशा निर्देश
छात्रों के लिए होगी कई सुविधा

बिहार के स्कूलों में बीएसएनएल की सहायता से इंटरनेट की शुरूआत होने जा रही है. छात्रों के लिए ई- लाइब्रेरी के साथ ही आईसीटी लैब भी उपलब्ध कराया जाएगा. इसमें नेटवर्किंग के लिए आवश्यक उपकरण होंगे. साथ ही प्रोजेक्टर, व्हाइट बोर्ड, कैमरा, प्रिंटर, कंप्यूटर, हेडफोन सेड आदि की भी आईसीटी लैब में उपलब्धता होगी. इससे छात्र व छात्राओं को आधिनिकता के साथ पढ़ाई का मौका मिलेगा. आईसीटी का शिक्षा में अहम योगदान हो सकता है. वहीं, अब राज्य के सराकरी स्कूलों में इसकी शुरूआत हो रही है. दूसरी ओर शिक्षकों के लिए आदेश जारी हुआ है. शिक्षकों की अब बायोमेट्रिक अटेंडेंस होने वाली है. ऐसा इसलिए किया जाएगा क्योंकि शिक्षकों की दैनिक उपस्थिती को ट्रैक किया जा सके. इसमें शिक्षकों के उंगलियों के निशान लिए जाएंगे.

Also Read: बिहार: कोई भी हो परेशानी, महिलाओं को मिलेगी मदद, सरकार की इस योजना से हो रूबरू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें