Bihar Board Special Exam 2023: बिहार बोर्ड के मैट्रिक व इंटर वार्षिक परीक्षा 2023 में शामिल होने से वंचित स्टूडेंट्स को अब विशेष परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इन सभी छात्रों के लिए विशेष परीक्षा का आयोजन अप्रैल-मई 2023 में आयोजित किया जायेगा. कम्पार्टमेंटल सह-विशेष परीक्षा की प्रक्रिया कब से शुरू होगी इसकी जानकारी भी सामने आ गयी है.
बिहार बोर्ड इंटर व मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी करने के एक हफ्ते बाद ही कम्पार्टमेंटल सह-विशेष परीक्षा की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. बिहार बोर्ड की ओर से कहा गया कि मैट्रिक व इंटर वार्षिक परीक्षा 2023 में शामिल होने से वंचित रह गये, वैसे पंजीकृत छात्र जो स्कूलों और कॉलेजों के द्वारा आयोजित की गयी सेंटअप परीक्षा में तो पास हैं, लेकिन शिक्षण संस्थान के हेड की लापरवाही के कारण किसी तरह उनका ऑनलाइन आवेदन पत्र नहीं भरा जा सका. और इस कारणवश वो परीक्षा में नहीं शामिल हो सके हैं. वैसे छात्रों को इस विशेष परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा.
संस्थान के मैनेजमेंट की लापरवाही के कारण किसी छात्र को नुकसान नहीं उठाना पड़े इस कारण मैट्रिक व इंटर विशेष परीक्षा 2023 को आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. समिति के परीक्षा नियंत्रक ने कहा है कि विशेष परीक्षा का आयोजन अप्रैल अथवा मई 2023 तक तथा रिजल्ट मई में अथवा अधिकतम जून 2023 तक जारी कर देने का टारगेट रखा गया है.
Also Read: GATE 2023 परीक्षा का शेड्यूल gate.iitk.ac.in पर जारी, परीक्षा 4 से 12 फरवरी तक
रिजल्ट जून तक जारी करने के पीछे की वजह यह है ताकि ऐसे स्टूडेंट्स उच्चतर शिक्षा ग्रहण करने के लिए उसी सत्र में अपना एडमिशन करा सकें, जिससे उनके शैक्षणिक सत्र का नुकसान नहीं हो सके. ऐसे स्टूडेंट्स को मैट्रिक व इंटर वार्षिक परीक्षा 2023 के अनुरूप परीक्षाफल श्रेणी के साथ प्रकाशित किया जायेगा.
Posted By: Thakur Shaktilochan