बिहार बोर्ड: परीक्षा के रिजल्ट के बाद होगा विशेष एग्जाम, जानिए कब जारी होगा परिणाम व कैसा रहेगा प्रश्न पत्र
Bihar Board: बिहार बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं की परीक्षा ली जाएगी. इसके बाद विशेष परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. रिजल्ट के आने के बाद विशेष परीक्षा होगी. छात्रों के लिए यह फैसला लिया गया है.
Bihar Board: बिहार बोर्ड (BSEB) की ओर से 10वीं और 12वीं की परीक्षा के डेटशीट की घोषणा की गई है. इसके बाद अब जल्द ही परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. वहीं, इसके बाद विशेष परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. मैट्रिक व इंटर की वार्षिक परीक्षा 2024 में शामिल होने से वंचित रह जाने वाले विद्यार्थियों के लिए यह विशेष परीक्षा होगी. वंचित छात्र व छात्राओं के लिए परीक्षा का आयोजन अप्रैल के महीने में किया जाएगा. साल 2024 की परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के एक सप्ताह के बाद विशेष परीक्षा ली जाएगी. कई छात्र व छात्राओं का ऑनलाइन आवेदन पत्र नहीं भर सका है. इस कारण वह वार्षिक एग्जाम में शामिल नहीं हो सकेंगे. इन्हीं छात्रों के लिए विशेष परीक्षा ली जाएगी.
अप्रैल के महीने में होगी परीक्षा
परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर पाने वाले छात्रों के लिए विशेष परीक्षा होगी. इन्हें छात्रहित में अपवाद स्वरुप नया व विशेष अवसर प्रदान किया जाएगा. यही कारण भी है कि साल 2024 में बिहार बोर्ड ने विशेष परीक्षा को लेने का निर्णय लिया है. जानकारी के अनुसार अप्रैल के महीने में परीक्षा होगी और मई के महीने में परीक्षा के परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी. वहीं, अधिकतम जून के महीने में परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा हो सकती है. मई से लेकर जून तक विशेष परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा करने का लक्ष्य तय किया गया है.
Also Read: DELED Admission: बिहार बोर्ड ने एडमिशन को लेकर किया नोटिस जारी, जानिए विद्यार्थी कब तक कर सकेंगे आवेदन
छात्रों को बोर्ड ने दिया अलग अवसर
छात्रों की भलाई को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. इसका सबसे बड़ा कारण है कि इससे छात्रों के साल का नुकसान नहीं होगा. छात्रों के हित में यह फैसला लिया गया है. मैट्रिक व इंटर के छात्रों की विशेष परीक्षा होगी. वहीं, अगर किसी कारण से शिक्षण संस्थान के द्वारा परीक्षा का फार्म नहीं भरा गया है, तो ऐसे परीक्षार्थियों के लिए ही नोटिस जारी किया गया है. इन्हें बोर्ड की ओर से एक अलग अवसर दिया गया है. परीक्षा के प्रश्न पत्र के बारे में बता दें कि यह वार्षिक परीक्षा के तरह ही होगा. इसमें इसी के तरह श्रेणी प्रदान किया जाएगा. वहीं, वार्षिक परीक्षा के बारे में बता दें कि इसका प्रश्न पत्र 100 अंकों का होगा. उत्तर पुस्तिका में ही प्रश्नों का क्रमांक भी लिखा हुआ होगा. प्रश्नों के दाहिनी ओर इसका अंक अंकित रहेगा. विशेष परीक्षा का प्रश्न पत्र भी ऐसा ही रहेगा.
Also Read: बिहार बोर्ड: इंटर की परीक्षा होगी जल्द, जानिए कैसा रहेगा प्रश्न पत्र, देखिए एग्जाम का मॉडल पेपर