13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार बोर्ड की सभी परीक्षाओं में आधा घंटा पहले करना होगा प्रवेश, मैट्रिक परीक्षा जूता-मोजा पहन कर जाने पर रोक

बोर्ड ने कहा है कि पहली पाली की परीक्षा 9:30 बजे से शुरू हो जायेगी. इसके लिए नौ बजे तक ही प्रवेश दिया जायेगा. वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा 1:45 बजे से शुरू होगी, जिसके लिए प्रवेश 1:15 बजे तक ही प्रवेश दिया जायेगा.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) की सभी परीक्षाओं में परीक्षार्थियों को आधा घंटा पहले प्रवेश करना होगा. इसकी शुरुआत 14 से 22 फरवरी तक आयोजित होने वाली मैट्रिक वार्षिक परीक्षा-2023 से शुरू हो रही है. प्रवेश को लेकर नयी व्यवस्था को लागू करने के लिए सभी जिला मजिस्ट्रेट, दंडाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी व अन्य लोगों को जानकारी दे दी गयी है. इसके साथ कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिये गये हैं. इंटर परीक्षा की तरह मैट्रिक में भी परीक्षार्थियों को जूता-मोजा पहन कर जाने पर रोक रहेगी. जूता-मोजा पहन कर आने पर सेंटर के अंदर प्रवेश नहीं मिलेगा.

परीक्षा केंद्र का गेट एक घंटा पहले खोल दिया जायेगा

बोर्ड ने कहा है कि पहली पाली की परीक्षा 9:30 बजे से शुरू हो जायेगी. इसके लिए नौ बजे तक ही प्रवेश दिया जायेगा. वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा 1:45 बजे से शुरू होगी, जिसके लिए प्रवेश 1:15 बजे तक ही प्रवेश दिया जायेगा. इसके बाद प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी. परीक्षा सेंटर का गेट अब परीक्षा शुरू होने के एक घंटा पहले ही खोल देना होगा. सभी परीक्षार्थियों को जांच के बाद सेंटर के अंदर प्रवेश दिया जायेगा. इससे पहले तक परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले तक सेंटर में प्रवेश की व्यवस्था थी, जिसमें संशोधन कर दिया गया है. इस बार मैट्रिक वार्षिक परीक्षा में 16 लाख 35 हजार 383 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसके लिए 1500 सेंटर बनाये गये हैं.

डाटायुक्त उत्तरपुस्तिका भेज दी गयी

मैट्रिक वार्षिक परीक्षा-2023 में परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की रौल कोडवार, विषयवार, पालीवार सूची सभी जिलों में भेज दी गयी है. डाटायुक्त उत्तरपुस्तिकाओं और ओएमआर उत्तर पत्रकों को भी को जिलों को उपलब्ध करवा दिया गया है. प्रत्येक वर्ष मैट्रिक परीक्षा में स्टूडेंट्स की बढ़ती संख्या के अनुपात में जिला मुख्यालय और अनुमंडलों में परीक्षा भवनों की कमी को देखते हुए मैट्रिक परीक्षा दो शिफ्टों में संचालित होगी. परीक्षार्थियों की संख्या के साथ विद्यालयों का संबंद्धन पालीवार अलग-अलग किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें