13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार बोर्ड बच्चों को JEE-NEET की फ्री में करायेगा कोचिंग, जानें कैसे करें आवेदन

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने माध्यमिक परीक्षा 2023 में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को निशुल्क जेइइ व नीट की कोचिंग कराने की व्यवस्था की है. इसके लिए छात्र अब 20 जून तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने माध्यमिक परीक्षा 2023 में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को निशुल्क जेइइ व नीट की कोचिंग कराने की व्यवस्था की है. इसके लिए छात्र अब 20 जून तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. बोर्ड की ओर से इंजीनियरिंग और मेडिकल परीक्षाओं की तैयारी के लिए नि:शुल्क कोचिंग और आवासन की व्यवस्था की गयी है. छात्रों के लिए पटना कॉलेजिएट स्कूल और छात्राओं के लिए बांकीपुर गर्ल्स हाईस्कूल का निर्धारण किया गया है. इन स्कूलों में बच्चों का विज्ञान संकाय में नामांकन कराया जायेगा. कम से कम 90 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले छात्र-छात्राएं ही बोर्ड की इस योजना का लाभ हासिल कर सकेंगे. चयनित छात्र- छात्राओं को कोर्स मैटेरियल भी मुफ्त में उपलब्ध कराया जायेगा.

सौ-सौ सीट पर होगा नामांकन

छात्र-छात्राओं के लिए 100-100 सीट (50 मेडिकल और 50 इंजीनियरिंग) की व्यवस्था की गयी है. मैट्रिक परीक्षा-2023 में प्राप्तांक के आधार पर बच्चों का चयन किया जायेगा. 24 जून तक बोर्ड की ओर से मेधा सूची प्रकाशित की जायेगी. नि:शुल्क के लिए बोर्ड की ओर से अलग से शिक्षकों को रखा जायेगा. इसको लेकर भी प्रक्रिया चल रही है. राज्य सरकार के द्वारा ये योजना ऐसे मेधावी छात्रों के लिए शुरू की गयी है जो पढ़ने में काफी मेहनत करते हैं, मगर पैसे के अभाव में सही गाइडेंस नहीं ले पाते हैं. इस कोचिंग में बच्चों को पढ़ाई के साथ मुप्त करियर काउंसलिंग दी जाएगी.

Also Read: ‍BRABU का गजब कारनामा! PHD प्रवेश परीक्षा में दे दिया हूबहू 4 साल पहले का प्रश्न पत्र, वीसी ने कहा होगी जांच
कैसे करें आवेदन

फ्री कोचिंग के लिए आवेदन करने के लिए छात्रों को http://secondary.biharboardonline.com/ या http://biharboardonline.bihar.gov.in/ पर जाकर कर सकते हैं. इसपर जाकर आवेदन में पूरी जानकारी दें. बता दें कि चयनित स्टूडेंट्स का इंटर साइंस में इन्हीं विद्यालयों में एडमिशन कराया जायेगा. स्टूडेंट्स को हॉस्टल के साथ बेड, कुर्सी-टेबल, बुकशेल्फ, ताला- चाभी, आलमारी इत्यादि की व्यवस्था नि:शुल्क करायी जायेगी. स्टूडेंट्स को सुबह का नाश्ता, दोपहर का भोजन, संध्याकालीन अल्पाहार तथा रात्रि में भोजन की व्यवस्था भी की जायेगी. चयनित छात्रों को पठन-पाठन सामग्री, कोर्स मैटेरियल भी नि:शुल्क उपलब्ध कराये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें