13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: छपरा में नाव हादसा, 2 की मौत 7 लोग लापता, डीएम और एसपी घटनास्थल पर पहुंचे

घटना की जानकारी मिलते ही डीएम और एसपी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. फिलहाल घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल है. हादसे के बाद 7 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं.

बिहार के छपरा से अभी की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. छपरा में नाव पलटने से 2 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 7 लोग गायब है. यह घटना छपरा के मांझी के मटियार घाट पर सरयु नदी में हुई है. इस हादसे में 2 लोगों की अभी तक मौत हुई है. पुलिस-प्रशासन की टीम ने दोनों के शव को बरामद कर लिया है. अन्य की तलाश की जा रही है. इस घटना की जानकारी मिलते ही डीएम और एसपी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. फिलहाल घटनास्थल पर अफरातफरी की स्थिति है. हादसे के बाद 7 लोग अभी भी लापता हैं. घटना के शुरुआती जांच में पता चला है कि नाव में छेद होने के कारण यह हादसा हुआ है. छेद के कारण नाव में अचानक पानी तेजी से भर गया, जिसके बाद नाव डूब गई. जिला प्रशासन इसकी जांच कर रही है.

Undefined
बिहार: छपरा में नाव हादसा, 2 की मौत 7 लोग लापता, डीएम और एसपी घटनास्थल पर पहुंचे 2

घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि नाव पर सवार सभी लोग किसान हैं, जो दियारा में परवल की खेती करते हैं. दियारा में खेती करने के बाद ये सभी नाव पर सवार होकर अपने-अपने घर के लिए लौट रहे थे. तभी अचानक नाव सरयू नदी में पलट गयी. सूचना के बाद नदी तट पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए. वहीं सूचना के बाद मांझी थाना अध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी में डूबे लोगों की तलाश की जा रही है. फिलहाल नदी से तीन शव को बरामद किया गया है. जबकि करीब 7 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. जिनका पता लगाने में लोग जुटे है. फिलहाल डीएम एसपी के साथ जिले के वरीय अधिकारी घटनास्थल पहुंच चुके है. बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. साथ ही गोताखोरों की मदद से अन्य गायब लोगो की तलाश जारी है. जबकि नाव पर कितने लोग सवार थे इसकी पुष्टि अभी भी होना बाकी है.

रात का समय होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी परेशानी हो रही है. नाव पलटने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है.इस बीच पुलिस प्रशासन ने स्थानीय प्रशासन को तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लापता लोगों को ढूंढने के निर्देश दिए हैं.घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों का जमावड़ा लग गया. इससे जिला प्रशासन को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में परेशानी हो रही है. प्रशासन तमाम उपलब्ध संसाधनों से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर नदी में लोगों की तलाश कर रहा है. स्थानीय ग्रामीण भी उनका इसमें सहयोग कर रहे हैं. हादसे के शिकार हुए लोग कौन थे और कहां जा रहे थे इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. मृतकों की भी अभी तक पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस प्रशासन पूरी गंभीरता से लोगों को बचाने के हरसंभव प्रयास कर रहा है. वहीं हालात को देखते हुए स्थानीय अस्पताल में स्टाफ को अलर्ट मोड पर रख गया है. वहीं स्थानीय लोग भी प्रशासन की सहायता करने में जुटे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें