Loading election data...

बिहार में बिगड़े सांप्रदायिक माहौल के बीच सासाराम में बम ब्लास्ट, 6 लोग घायल, जानें क्या है पुलिस का बड़ा दावा

बिहार के रोहतास जिले के सासाराम में रामनवमी के बाद से बिगड़े सांप्रदायिक माहौल के बीच बड़ी खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि शनिवार की रात वहां एक बम ब्लास्ट हुआ है. इस बम धमाके में छह लोगों के घायल होने की सूचना है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2023 7:37 AM
an image

बिहार के रोहतास जिले के सासाराम में रामनवमी के बाद से बिगड़े सांप्रदायिक माहौल के बीच बड़ी खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि शनिवार की रात वहां एक बम ब्लास्ट हुआ है. इस बम धमाके में छह लोगों के घायल होने की सूचना है. घटना की जानकारी देते हुए बिहार पुलिस ने ट्वीट करके कहा है कि कल शाम 9 बजे 6 व्यक्तियों के जख्मी होने की सूचना के सत्यापन के दौरान पाया गया है कि वे अवैध विस्फोटक हैंडलिंग के दौरान स्वयं घायल हुए थे. घटना स्थल एक निजी मकान का अहाता है, जहां फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है. मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बल दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त हैं. अफ़वाह पर ध्यान न दें.

घायलों को भेजा गया बीएचयू

सासाराम में हुए बम ब्लास्ट में घायल छह लोगों को इलाज के लिए सासाराम भेजा गया है. घटना की जानकारी देते हुए सासाराम के डीएम धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि सासाराम में बम ब्लास्ट हुआ। घायलों को BHU अस्पताल रेफर किया गया है। हम अभी सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं। धमाके का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. घटना स्थल से एक स्कूटी भी बरामद हुई है. एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है. प्रथम दृष्टया यह सांप्रदायिक घटना नहीं लगती. हालांकि, इलाके में पुलिस बल तैनात है. लोगों से सामान्य रहने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की जा रही है.


Also Read: रामनवमी हिंसा: सासाराम-नालंदा में हिंसा थमी, पर घर छोड़ लोग कर रहे पयालन, कहा- पुलिस पर भरोसा नहीं..
सासाराम में रामनवमी के बाद से फैली है हिंसा

रामनवमी की जुलूस से सासाराम में शुरू हुई हिंसा का दौर और तनाव का दौर जारी है. हालांकि, पुलिस के अनुसार हिंसा को लेकर स्थिति सामान्य है. पुलिस के द्वारा बताया गया है कि केवल सासाराम में हिंसा और तनाव फैलाने के आरोप में 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि कई इलाकों से लोग सुरक्षा के दृष्टि से पलायन भी कर रहे हैं.

Exit mobile version